पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने गुरुवार को कहा कि इस साल की राज्य बोर्ड परीक्षाएं एक बार कोविड-19 संकट नियंत्रित हो जाने के बाद आयोजित की जाएंगी. बसु ने यह भी कहा कि उनके विभाग के अधिकारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के वरिष्ठ सदस्यों के साथ बैठक करेंगे और सभी सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ परामर्श करके अंतिम फैसला लिया जाएगा.
महामारी नियंत्रित होने पर परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं
शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने राज्य शिक्षा विभाग मुख्यालय विकास भवन में संवाददाताओं से कहा कि, “ पिछले 100 वर्षों में, दुनिया ने ऐसे संकट की स्थिति का सामना नहीं किया है, जैसा कि हम अभी सामना कर रहे हैं. हालांकि, प्रकृति का एक नियम है, और महामारी हमेशा के लिए नहीं रहेगी. एक बार स्थिति नियंत्रित हो जाने के बाद परीक्षा आयोजित की जा सकती हैं.”
मंत्री ने आगे कहा कि उन सभी स्कूलों में मिड-डे मिल उपलब्ध कराया जाएगा, जहां प्रशासन के निर्देशों के अनुसार भवनों को कोविड-सुरक्षित गृह में परिवर्तित किया गया है.
पश्चिम बंगाल में 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित हैं
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए राज्य बोर्ड की परीक्षाएं पहले जून में निर्धारित थी. माध्यमिक (कक्षा 10) की परीक्षाएं 1 जून से शुरू होने वाली थीं जबकि उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 12) की परीक्षाएं 15 जून से शुरू होनी थीं.लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न हुए हालात को देखते हुए बोर्ड परीक्षाएं स्थगित की गई हैं. इस संबंध में मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय ने कहा था कि, “राज्य के लिए माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा, जो जून में होनी थी उन्हें अगले आदेश तक के लिए अब स्थगित कर दी दिया गया है. राज्य का शिक्षा विभाग यथोचित पर्याप्त समय के साथ संशोधित कार्यक्रम की घोषणा करेगा.”
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI