कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए पश्चिम बंगाल राज्य में 14 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इसके साथ ही राज्य में 10वीं और 12वी की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि माध्यमिक (कक्षा 10) की परीक्षाएं 1 जून से शुरू होने वाली थीं जबकि  उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 12) की परीक्षाएं 15 जून से शुरू होनी थीं. फिलहाल स्थिति की समीक्षा के बाद शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा की नई तारीख को लेकर संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी.


मुख्य सचिव ने कहा जल्द संशोधित कार्यक्रम की घोषणा होगी


इस संबंध में मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय ने कहा कि, “राज्य के लिए माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा, जो जून में होनी थी उन्हें अगले आदेश तक के लिए अब स्थगित कर दी दिया गया है. राज्य का शिक्षा विभाग यथोचित पर्याप्त समय के साथ संशोधित कार्यक्रम की घोषणा करेगा.”


लॉकडाउन के दौरान परीक्षाएं आयोजित करना बेहद मुश्किल


उन्होंने ये भी कहा कि लॉकडाउन के दौरान  परीक्षा आयोजित करने की व्यवस्था करना काफी मुश्किल है. इसके साथ ही मुख्य सचिव ने ये भी कहा कि शिक्षा विभाग दोनों परिक्षाओं के लिए संशोधित कार्यक्रम तय करने को लेकर जल्द ही राज्य के बोर्ड अधिकारियों के साथ बैठक करेगा और अंतिम फैसला लिया जाएगा.


पश्चिम बंगाल में 16 मई से 30 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन


गौरतलब है कि अन्य़ राज्यों की तरह पश्चिम बंगाल में भी कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए 16मई की सुबह 6 बजे से 30 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया है. इस दौरान जरूरी सेवाएं संचालित रहेगी लेकिन स्कूल-कॉलेज और मेट्रो व बस सेवा पूरी तरह बंद रहेंगे.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: सालों नौकरी करने के बाद यूपीएससी में जाने का मन बनाया, दो बार फेल होने पर भी नहीं हारी हिम्मत, ऐसे गोपाल कृष्ण ने पूरा किया सपना


IAS Success Story: नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी की, दो बार हुईं फेल, लेकिन सेल्फ स्टडी की बदौलत सर्जना को मिली सफलता 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI