WB Civil Services Exam 2021: पश्चिम बंगाल सिविल सर्विसेस 2021 की रिवाइज्ड एग्जाम डेट घोषित, चेक करें शेड्यूल
पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने राज्य सिविल सेवा, लेखा परीक्षा और लेखा सेवा परीक्षा 2021 के लिए रिवाइज्ड एग्जाम शेड्यूल निकाला है. नए कार्यक्रम में सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 22 अगस्त को आयोजित होगी.
पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने राज्य सिविल सेवा, लेखा परीक्षा और लेखा सेवा परीक्षा 2021 के लिए रिवाइज्ड एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. अनुसूची के अनुसार WB सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2020 22 अगस्त को आयोजित की जाएगी. बता दें कि कोविड महामारी की दूसरी लहर की वजह से परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं.
रिवाइज्ड एग्जाम शेड्यूल को लेकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, ये नोटिफाइड किया जाता है कि आयोग ने रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार उन परीक्षाओं को आयोजित करने का निर्णय लिया है जिन्हें पहले स्थगित कर दिया गया था. हालांकि उपरोक्त परीक्षाओं की संशोधित तिथियां टेंटेटिव हैं.
7 अगस्त को होगी ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस (प्रीलिम्स) परीक्षा 2020
WBPSC द्वारा 7 अगस्त को ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस (प्रीलिम्स) परीक्षा 2020 आयोजित की जाएगी. जबकि WB सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 22 अगस्त को आयोजित की जाएगी, जो पहले 30 मई को आयोजित होने वाली थी.
पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (मेन्स) परीक्षा 2019 की तारीखें जारी
आयोग ने पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (मेन्स) परीक्षा 2019 की तारीखें भी जारी कर दी हैं. परीक्षा अब 27 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा पहले 19 मई से आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोविड के कारण स्थगित कर दी गई थी.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. आयोग नियत समय में एडमिट कार्ड जारी करेगा.
WBPSC प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न
प्रीलिम्स परीक्षा में केवल एक पेपर होगा यानी "सामान्य अध्ययन" पर एक पेपर. पेपर एक वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा जिसमें 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. पेपर 200 अंकों का होगा और ढाई घंटे की अवधि का होगा.
ये भी पढ़ें
NSUT Recruitment 2021: असिस्टेंट और असोसिएट प्रोफेसर सहित 25 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI