पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (WBCS) (एग्जीक्यूटिव) मुख्य परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने WBCS मुख्य परीक्षा 2020 के लिए आवेदन किया है, वे अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीदवार ध्यान दें कि पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (एग्जीक्यूटिव) मुख्य परीक्षा 2020 को कोलकाता में 27, 28, 29 और 31 अगस्त को आयोजित किया जाएगा. क्वालिफाइड उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट से एडमिट डाउनलोड कर सकते हैं.
WB सिविल सेवा प्री परीक्षा 9 फरवरी 2020 को हुई थी
WB सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी 2020 को आयोजित की गई थी, और परिणाम 16 सितंबर 2020 को घोषित किया गया था. प्री क्वालिफाई करने वाले 4690 उम्मीदवार मेन एग्जाम देने के लिए एलिजिबल हैं. मुख्य परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार फाइनल राउंड इंटरव्यू / पर्सनैलिटी टेस्ट में शामिल होंगे.
WB सिविल सेवा मेन्स एडमिट कार्ड 2020 कैसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले WBPSC की आधिकारिक वेबसाइट www. wbpsc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर, कैंडिडेट कॉर्नर सेक्शन के अंडर उपलब्ध लिंक, "एडमिट-कार्ड डाउनलोड करें (लिखित परीक्षा / स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए)" पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर एक नया पेज आ जाएगा.
- अब उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, "पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (एग्जीक्यूटिव) (मुख्य) परीक्षा 2020 आदि का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. "
- अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें.
- एडमिट कार्ड डिस्प्ले स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट लेकर रख लें.
नोट- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से संबंधित लेटेस्ट जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
ये भी पढ़ें
NEET PG 2021: नीट पीजी 2021 रजिस्ट्रेशन-आवेदन और करेक्शन विंडो फिर से खोली गई, पढ़ें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI