WB JECA Exam 2021: पश्चिम बंगाल JECA 2021 के एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
WB JECA Exam 2021Admit Card: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) आज कंप्यूटर एप्लीकेशन (WB JECA) में मास्टर्स के लिए पश्चिम बंगाल संयुक्त परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड जारी कर देगा.
WB JECA Exam 2021Admit Card: पश्चिम बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEEB) आज कंप्यूटर एप्लीकेशन (WB JECA) में मास्टर्स के लिए पश्चिम बंगाल जॉइंट एग्जामिनेशन 2021 का एडमिट कार्ड जारी कर देगा. जिन छात्रों ने WB JECA 2021 परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.in/jeca पर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
छात्रों को अपने एडमिट कार्ड एक्सेस करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर,जन्म तिथि और पासवर्ड दर्ज करना होगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टेप वाइज प्रक्रिया को फॉलो करें. WB JECA 2021 परीक्षा 28 अगस्त को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.
WB JECA एडमिट कार्ड 2021 कैसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.in/jeca पर जाएं.
- होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, ‘WB JECA एडमिट कार्ड'
- स्क्रीन पर एक लॉगिन विंडो दिखाई देगी
- इसमें आवेदन संख्या, जन्म तिथि और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- 'लॉगिन' टैब पर क्लिक करें
- WB JECA एडमिट कार्ड 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा.
- स्क्रीनशॉट लें और एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर रख लें.
एडमिट कार्ड एग्जाम सेंटर पर ले जाना अनिवार्य
छात्रों ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स में से एक है जिसे परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को वैलिड आईडी प्रूफ के साथ एग्जाम सेंटर में ले जाना अनिवार्य है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि लास्ट मिनट के इश्यू से बचने के लिए एडमिट कार्ड पर मेंशन सभी डिटेल्स को ध्यान से पढ़ें. एडमिट कार्ड में छात्र का नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, रोल नंबर, फोटोग्राफ और छात्र के हस्ताक्षर जैसी पर्सनल डिटेल्स होती हैं.
28 अगस्त को है WB JECA 2021 परीक्षा
एडमिट कार्ड में परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी होती है जैसे एग्जाम डे की गाइडलाइन्स, WB JECA 2021 परीक्षा की तारीख और समय और परीक्षा केंद्र का नाम और पता. मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्र 28 अगस्त को WB JECA 2021 परीक्षा में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)