West Bengal JEXPO 2020 मेरिट लिस्ट जारी, यहां से करें चेक
West Bengal State Council Of Technical Education ने West Bengal Joint Entrance Examination For Polytechnics की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट रिलीज कर दी है.
![West Bengal JEXPO 2020 मेरिट लिस्ट जारी, यहां से करें चेक WB JEXPO 2020 Merit List Released By WEBSCTE Check Online West Bengal JEXPO 2020 मेरिट लिस्ट जारी, यहां से करें चेक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/11022006/result1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WB JEXPO Merit List 2020 Released: डब्लयूईबीएससीटीई ने डब्ल्यूबी जेईएक्सपीओ परीक्षा 2020 की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल वेस्ट बंगाल पॉलिटेक्निक परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – webscte.co.in.
इस आधार पर बनी है मेरिट लिस्ट –
इस बार के 2020 सेशन के लिए वेस्ट बंगाल स्टेट काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम फॉर पॉलिटेक्निक्स की प्रवेश परीक्षा कोविड के कारण न कराने का फैसला लिया था. इसकी जगह इस बार की मेरिट लिस्ट क्वालीफाइंग एग्जाम में कैंडिडेट्स के अंकों के आधार पर बनायी गयी है. इस बारे में जारी ऑफिशियल नोटिस की अगर बात करें तो उसमें दिया है, “डिप्लोमा पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के दूसरे वर्ष के लिए सीधे प्रवेश एचएस (वोकेशनल) परीक्षा और द्वितीय वर्ष के आईटीआई पाठ्यक्रम में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर होगा. ”
इस मेरिट लिस्ट को बेस्ट फाइव के फॉर्मूले पर बनाया गया है. इसके तहत कैंडिडेट्स के जिन पांच सब्जेक्ट्स में सबसे अच्छे अंक हैं उनके आधार पर उन्हें मेरिट लिस्ट में जगह दी गयी है.
ऐसे चेक करें मेरिट लिस्ट –
- मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी webscte.co.in पर जाएं.
- यहां JEXPO Merit List 2020 नाम का लिंक तलाशें.
- लिंक मिलने पर उस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा.
- अब बतायी गयी जगह पर अपने डिटेल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर डालें.
- इस स्टेप में अपने डिटेल्स को वैरीफाइ करें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपको जेईएक्सपीओ रिजल्ट 2020 कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से अपना डिजिटल स्कोरकार्ड चेक करें और देखें कि मेरिट लिस्ट में आपकी क्या पोजीशन है.
- बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)