WBBSE Madhyamik Exam 2023: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आज डब्ल्यूबी माध्यमिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. प्रवेश पत्र को आधिकारिक साइट wbbse.wb.gov.in पर जारी किए जाएंगे. जिन्हें विद्यालय क्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्त कर सकेंगे.
जारी नोटिस के अनुसार, संबंधित स्कूलों के प्रमुख 10वीं क्लास के एडमिट कार्ड क्षेत्रीय कार्यालयों से सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि छात्रों को एडमिट कार्ड 15 फरवरी 2023 से स्कूलों की ओर से मुहर लगाने और हस्ताक्षर करने के बाद ही मिलेंगे. एडमिट कार्ड रेगुलर व प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए जारी किया जाएगा. WBBSE क्लास 10 की परीक्षाएं 23 फरवरी 2023 से शुरू होंगी जोकि 4 मार्च 2023 तक चलेंगी. ये परीक्षा सुबह 11.45 से शुरू होगी और दोपहर 3 बजे खत्म होगी. फिजिकल एजुकेशन व सोशल सर्विस की परीक्षा 6, 9, 10, 11 व 13 मार्च 2023 को और वर्क एजुकेशन 28 मार्च, 29, 30, 31 एवं 1 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी.
यह है डेट शीट:
23-02-2023 | फर्स्ट लैंग्वेज |
24-02-2023 | सेकंड लैंग्वेज |
25-02-2023 | ज्योग्राफी |
28-02-2023 | लाइव साइंस |
01-03-2023 | हिस्ट्री |
01-03-2023 | मैथमेटिक्स |
01-03-2023 | फिजिकल साइंस |
01-03-2023 | ऑप्शनल इलेक्टिव सब्जेक्ट |
एडमिट कार्ड को अच्छे से करें चेक
छात्र ध्यान रखें कि उन्हें अपने एडमिट कार्ड पर सभी जरूरी विवरण चेक करना होगा. एडमिट कार्ड पर उनका नाम, पिता का नाम, विषय आदि जानकारी दी गई होगी. जिसे छात्र एक बार अच्छे से चेक कर लें. अगर डिटेल में गलती हो तो छात्र-छात्राएं बोर्ड ऑफिस में संपर्क कर उसमें सुधार करवा सकते हैं.
समय से पहुंचें परीक्षा केंद्र
बिना एडमिट कार्ड छात्र-छात्राओं को परीक्षा कक्ष में बैठने नहीं दिया जाएगा. उम्मीदवार एग्जाम देने जाते समय एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें. इसके अलावा छात्रों को एग्जाम हॉल में किसी भी तरह का कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर जाने की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा छात्र-छात्राएं परीक्षा केंद्र पर तय समय के अनुसार पहुंच जाएं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट की सहायता ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
सिर्फ तीन महीने की तैयारी में पास करेंगे NEET UG 2023 परीक्षा, अपनी पढ़ाई में करें ये बदलाव
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI