कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, WBBSE ने घोषणा की है कि पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा 2021 को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित नहीं किया जा सकता है. पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने बताया है कि बंगाल माध्यमिक परीक्षा 2021 को निर्धारित तिथि 1 जून को आयोजित करना संभव नहीं है. बता दें कि ये परीक्षा 1 जून से 10 जून तक आयोजित की जानी थी.
 
1 जून को परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं
पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने मंगलवार को बताया कि, स्कूल शिक्षा विभाग के लिए निर्धारित तिथि 1 जून से 10वीं की परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि परीक्षाएं स्थगित या रद्द करने संबंधित फैसला राज्य सरकार को लेना चाहिए. गौरतलब है कि इससे पहले पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा थआ कि परीक्षाएं रद्द करने या स्थगित करने जैसा कोई भी फैसला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का होगा.
 
स्कूल शिक्षा विभाग के साथ की गई चर्चा


वहीं पश्चिम बंगाल बोर्ड ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि, “ बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने को लेकर राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग के साथ भी विचार-विमर्श किया गया है. इस दौरान चर्चा में कहा गया कि कोरोना संकट के चलते ट्रेनें नहीं चल रही हैं, बस और मेट्रो सेवा भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चल रही हैं. इस कारण ग्रामीण इलाकों में रहने वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा देने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा. इसके साथ ही परीक्षकों और अन्य अधिकारियों और कर्मचारियो को भी प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका पहुंचाने में मुश्किलें आएंगी.


10 लाख छात्र 10वीं की परीक्षा देंगे
 बता दें कि इस साल लगभग 10 लाख छात्र माध्यमिक परीक्षा 2021 के लिए उपस्थित होंगे. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे पश्चिम बंगाल मध्यमिक परीक्षा 2021 के आयोजन को लेकर बोर्ड की वेबसाइट को चेक करते रहें ताकि लेटेस्ट अपडेट मिल सके.


ये भी पढ़ें


SSC Selection Post Phase 8 Recruitment 2020: डॉक्यूमेंट्स जमा कराने की लास्ट डेट बढ़कर 31 मई 2021 हुई


Jammu and Kashmir: कोविड की वजह से माता-पिता को खो चुके बच्चों को स्पेशल स्कॉलरशिप देगी सरकार


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI