WB Madhyamik Result To Be Declared By August 2020: वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने माध्यमिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया है. अगर सब कुछ तय शेड्यूल के हिसाब से चलता है तो अगस्त महीने में परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. ताजा सूचना के अनुसार बोर्ड को पोस्ट इवैल्युएशन वर्क के लिये करीब एक महीने का समय और चाहिये. इस स्थिति में इवैल्युएशन वर्क पूरा हो जाने के बावजूद स्टूडेंट्स को नतीजों के लिये अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. करीब दस लाख से ऊपर कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी है, जिन्हें परिणामों का बेसब्री से इंतजार है. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि परीक्षा परिणामों के बारे में ताजा जानकारी पाने के लिए वे वेस्ट बंगाल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें, जहां सबसे पहले सूचना प्रेषित होगी साथ ही रिलाएबल भी होगी. वेस्ट बंगाल रिजल्ट्स 2020 देखने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है www.wbresults.nic.in औरwww.wbbse.org. इस बारे में वेस्ट बंगाल बोर्ड के प्रेसिडेंट कल्याणमय गांगुली ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बोर्ड को मूल्यांकन के बाद की प्रक्रिया को पूरा करने में एक महीने का समय लगने वाला है जिसके बाद बोर्ड द्वारा परिणाम अगस्त 2020 तक घोषित किया जाएगा.


 


क्लास 10 के आंकड़े –


पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 18 फरवरी, 2020 से माध्यमिक परीक्षाएं आयोजित की थीं और अंतिम परीक्षा 27 फरवरी, 2020 को संपन्न हुई थी. ऐसा अनुमान है कि लगभग 10.15 लाख स्टूडेंट्स ने माध्यमिक की बोर्ड परीक्षाएं दीं. इनमें से 5,76,009 छात्राएं हैं, यानी कुल स्टूडेंट्स की संख्या का 56.70 प्रतिशत. पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कक्षा 12 की परीक्षा के विषय में बात करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल बोर्ड 10 जून, 2020 के बाद कक्षा 12 की परीक्षाओं को पूरा कराने को प्राथमिकता देगा. रिपोर्ट के अनुसार, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं में से दो  परिक्षाएं अभी बची हैं जो जून 2020 में आयोजित होंगी, जिनकी पक्की तारीख अभी नहीं आयी है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI