West Bengal Board Madhyamik (10th) Result 2020 Date and Time: वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सकेंड्री एजुकेशन (WBBSE) द्वारा कल यानी 15 जुलाई 2020 को माध्यमिक परीक्षा {कक्षा 10वीं) का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org पर जारी किया जाएगा. वे सभी स्टूडेंट्स जिन्होंने वेस्ट बंगाल बोर्ड के माध्यमिक कक्षा की परीक्षा दी है अपने रिजल्ट अपने अनुक्रमांक की मदद से चेक कर सकेंगे.
इस लिंक पर देख सकते हैं नतीजे- wb10.abplive.com
पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा परिषद् की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा डब्ल्यूबीबीएसई 10वीं का रिजल्ट और मार्कशीट राज्य सरकार के ऑफिशियल रिजल्ट पोर्टल, wbresults.nic.in पर भी उपलब्ध होगा. इसलिए माध्यमिक स्तर के रेग्यूलर और एक्टर्नल स्टूडेंट्स इन दोनो ही ऑफिशियल वेबसाइट्स पर अपने रिजल्ट विजिट कर सकते हैं.
पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस साल Madhyamik या 10वीं कक्षा की परीक्षा 18 फरवरी 2020 से 27 फरवरी 2020 के मध्य सफलता पूर्वक पूरी करायी थी. इसके लिए राज्य में 2,839 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. माध्यमिक की परीक्षाओं में इस साल 10 लाख 15 हजार 888 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था.
वहीँ हायर सेकेंड्री यानी कक्षा 12वीं की परीक्षा 12 मार्च 2020 से शुरू हुई और 27 मार्च 2020 को समाप्त हुई, जबकि फिजिकल एजुकेशन एवं सोशल सर्विस और वर्क एजुकेशन की परीक्षा के लिए 28 फरवरी 2020 से 13 मार्च 2020 के बीच की तारीख तय की गयीं थीं. लॉकडाउन के चलते हायर सेकेंड्री के 2 पेपर की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.
पिछले साल यानी 2019 में कक्षा 10वीं अर्थात माध्यमिक की परीक्षा 26 फ़रवरी 2019 से 13 मार्च 2019 के बीच और 12वीं कक्षा की परीक्षा 12 फ़रवरी 2019 से 22 फरवरी 2019 के बीच कराई गई थी. इस साल {2019} वेस्ट बंगाल माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट 21 मई को जारी किया गया था. जबकि हायर सेकेंड्री {कक्षा 12वीं} का रिजल्ट 6 दिन बाद 27 मई 2019 को घोषित किया गया था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI