WB Madhyamik Result 2021: आज 10 बजे जारी किया जाएगा WB कक्षा 10वीं का परिणाम, यहां करें चेक
WB Madhyamik Result 2021: WB कक्षा 10 वीं का परिणाम आज 10 बजे जारी कर दिया जाएगा. छात्र, पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
![WB Madhyamik Result 2021: आज 10 बजे जारी किया जाएगा WB कक्षा 10वीं का परिणाम, यहां करें चेक WB Madhyamik Result 2021: Wait is over, WB class 10th result will be released today at 10 am, check here WB Madhyamik Result 2021: आज 10 बजे जारी किया जाएगा WB कक्षा 10वीं का परिणाम, यहां करें चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/20/87fa5bc91e71afc90567cb5d8a1d7c5c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) आज WB कक्षा 10वीं का परिणाम सुबह 10 बजे जारी कर देगा. रिजल्ट जारी किए जाने के बाद 10वीं के स्टूडेंट्स अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे.
बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि रेग्यूलर और एक्सटर्नल दोनों के लिए माध्यमिक परिणाम की घोषणा 20 जुलाई को सुबह 9 बजे बोर्ड द्वारा बैठक हॉल, डेरोजियो भवन, पहली मंजिल, डीजे -8 में आयोजित की जाने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी. सेक्टर II, कोलकाता-700091। परिणाम लिंक सुबह 10 बजे से छात्रों के लिए एक्टिव कर दिया जाएगा. इसके साथ ही, स्टूडेंट्स अपना पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं रिजल्ट एबीपी आनंदा पर भी चेक कर पाएंगे.
इस साल नहीं जारी की जाएगी मेरिट लिस्ट
पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के अध्यक्ष कलानमय गांगुली ने ये भी कहा है कि, इस साल रिजल्ट के लिए कोई मेरिट लिस्ट नहीं होगी और न ही कोई रैंकिंग सिस्टम होगा. उन्होंने आगे कहा कि कक्षा 10 (माध्यमिक) के उम्मीदवार मंगलवार सुबह 10 बजे डेजिगनेटेड वेबसाइट पर लॉग इन करके स्कोर शीट डाउनलोड कर सकते हैं.
12 लाख छात्रों को है 10वीं के रिजल्ट का इंतजार
इस साल, लगभग 12 लाख छात्र अपने कक्षा 10 के माध्यमिक परिणाम घोषित किए जाने का इंतजार कर रहे हैं. जून 2021 को कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य द्वारा बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी. छात्रों की सुरक्षा और भलाई को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया था. बता दें कि कई अन्य राज्यों ने भी वैश्विक महामारी के कारण इस साल कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है.
इस फॉर्मूले के तहत तैयार किया गया है WB 10वीं का परिणाम
मूल्यांकन मानदंड के अनुसार, कक्षा 10 का परिणाम 50:50 के फार्मूले पर आधारित है. फार्मूले के अनुसार कक्षा 9 की वार्षिक परीक्षा में मिले मार्क्स को 50 प्रतिशत वेटेज और कक्षा 10 में प्रत्येक विषय के लिए आंतरिक मूल्यांकन को 50 प्रतिशत वेटेज दिया गया है.
घोषित होने के बाद WB माध्यमिक परिणाम 2021 इन स्टेप्स को फॉलो कर करें चेक
आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर, डब्ल्यूबी मध्यमा परिणाम 2021 चेक करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा
अपनी क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें
WB माध्यमिक परिणाम 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा.
WB माध्यमिक परिणाम 2021 डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.
ये भी पढ़ें
KEAM 2021: केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल एडमिट कार्ड 2021 जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)