WB Postal Circle Recruitment 2018: भारत सरकार ने ग्रामीण डास सेवक भर्ती में 23 राज्यों में 20 हजार नई भर्तियां निकाल रखी हैं. अब पश्चिम बंगाल की सरकार ने 5778 डाक सेवकों की वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के लिए एप्लिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट appost.in/gdsonline पर अप्लाई करना होगा.


योग्यता: ग्रामीण डाक सेवक के पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को 10वीं पास होना चाहिए. इसके लिए कोई रिटेन एग्जाम भी नहीं होगा. हालांकि जिन कैंडिडेट के 10th में मार्क्स ज्यादा होंगे, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. अगर दो कैंडिडेट्स के मार्क्स एक जैसे हैं तो जिस कैंडिडेट की उम्र ज्यादा होगी उसे फायदा होगा.


महत्वूर्ण तारीख: एप्लिकेशन की शुरुआत- 5 अप्रैल, 2018
एप्लिकेशन देने की आखिरी तारीख- 4 मई, 2018


आयु सीमा: न्यूनतम- 18 साल
अधिकतम- 40 साल


कैंडिडेट को 10वीं पास होने के साथ कम्प्यूटर के बेसिक जानकारी होना भी जरूरी है.


एप्लिकेशन फीस- जनरल/OBC- 100 रुपये.


ऐसे करें अप्लाई:
-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट appost.in/gdsonline ओपन करें.
-एप्लिकेशन के बारे में सब बातें ध्यान से पढ़ने के बाद "Online Application" को ओपन करें.
-सारी जानकारी फॉर्म सब्मिट करने से पहले ठीक से जांच लें.
-भविष्य के लिए प्रिंट आउट लेना ना भूलें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI