Uchcha Madhyamik Result: आज 3 बजे जारी किए जाएंगे WB 12वीं कक्षा के परिणाम, यहां कर सकेंगे चेक
WBCHSE Uchcha Madhyamik Result 2021: पश्चिम बंगाल HS या उच्चतर माध्यमिक या कक्षा 12 के परिणाम आज 3 बजे घोषित कर दिए जाएंगे. छात्र अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे.
![Uchcha Madhyamik Result: आज 3 बजे जारी किए जाएंगे WB 12वीं कक्षा के परिणाम, यहां कर सकेंगे चेक WB12th Result 2021: WB 12th class results will be released today at 3 pm, will be able to check here Uchcha Madhyamik Result: आज 3 बजे जारी किए जाएंगे WB 12वीं कक्षा के परिणाम, यहां कर सकेंगे चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/28/a92a389dc58ececd7c22ac298777203c_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WBCHSE Uchcha Madhyamik Result 2021: वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) 22 जुलाई 2021 यानी आज दोपहर 3 बजे HS या उच्चतर माध्यमिक या कक्षा 12 के परिणाम घोषित कर देगा. इस संबंध में बोर्ड ने कहा है कि 12वीं कक्षा के रिजल्ट की घोषणा परिषद के विद्यासागर भवन, रवींद्र मिलन मंच, 7 वीं मंजिल में एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से की जाएगी. परिणाम जारी किए जाने के बाद WB12वीं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in और exametc.com सहित कई अन्य अनऑफिशियल वेबसाइटों पर भी उपलब्ध होंगे.
23 जुलाई को WB12वीं की मार्कशीट डिस्ट्रीब्यूट की जाएगी
एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार WB12 वीं के परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आधिकारिक वेबसाइटों पर शाम 4 बजे पब्लिश किए जाएंगे और 23 जुलाई को मार्कशीट डिस्ट्रिब्यूट की जाएगी. परिषद ने कहा है कि, “सभी हायर सेकेंडरी इंस्टीट्यूशन के हेड या उनके ऑथराइज्ड रिप्रेजेंटेटिव से अनुरोध है कि वे 23/07/2021 को सुबह 11.00 बजे से अपने संबंधित डिस्ट्रीब्यूशन कैंपस से HS मार्कशीट और अन्य रेलिवेंट डॉक्यूमेंट्स एकत्र करें और उचित प्रोटोकॉल और सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए संबंधित अभिभावकों / उम्मीदवारों को जल्द से जल्द मार्कशीट जारी करें. ”
छात्र SMS के जरिए भी पा सकते हैं WB 12वीं परिणाम 2021
छात्र अपना परिणाम SMS के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं. मोबाइल फोन पर WB रिजल्ट 2021 प्राप्त करने के लिए, WB12 <स्पेस> रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करना होगा और इसे 56070, 5676750, या 56263 पर भेजना होगा.
40:60 फॉर्मूले के तहत तैयार किया गया है WB 12वीं परिणाम 2021
बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यमा (कक्षा 10) और उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 12) दोनों परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. बाद में, दोनों बोर्डों ने अपने छात्रों के लिए वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंड की घोषणा की थी. WBCHSE ने कहा था कि कक्षा 12 के छात्रों के मूल्यांकन के लिए बोर्ड 40:60 फॉर्मूले का उपयोग करेगा. जिसके मुताबिक 2019 में आयोजित माध्यमिक परीक्षा में चार विषयों में से सर्वश्रेष्ठ को 40 प्रतिशत वेटेज और 60 प्रतिशत वेटेज 2021 में हुई कक्षा 11 की थ्योरी परीक्षा के फाइनल मार्कस को व साइंस और आर्ट्स के प्रैक्टिकल या प्रोजेक्ट्स को दिए जाएंगे.
बता दें कि पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने पहले ही कक्षा 10 के परिणाम घोषित कर दिए हैं.
WBCHSE परिणाम 2021कैसे करें चेक
उच्चतर माध्यमिक रिजल्ट के लिए आधिकारिक साइट wbresults.nic.in पर जाएं.
'पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक कक्षा 12 परिणाम 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज ओपन हो जाएगा.
यहां रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे पूछे गए अपने क्रेडेंशियल भरें.
सबमिट पर क्लिक करें.
आपका पश्चिम बंगाल HS कक्षा 12 का परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा
इसे डाउनलोड कर सकते हैं या भविष्य के संदर्भ के लिए अपने अंक नोट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
CBSE कक्षा 12वीं के नतीजे : स्कूलों द्वारा बोर्ड को नतीजे जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ाई गई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)