वेस्ट बंगाल में प्राइमरी टीचर्स के लिए निकली बंपर भर्ती, 16,500 पदों के लिए इस तारीख के पहले करें अप्लाई
West Bengal Board Of Primary Education ने Primary School Teacher के पदों पर 16 हजार से ऊपर वैकेंसी निकाली हैं. यहां जानें इस भर्ती प्रक्रिया की अहम बातें.
WBBPE Recruitment 2020: वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन ने प्राइमरी स्कूल टीचर के सोलह हजार से ऊपर पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बताए गए प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए डब्ल्यूबीबीपीई की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – wbbpe.org.
यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि इन पदों के लिए आवेदन 23 दिसंबर 2020 से आरंभ हो चुके हैं और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 06 जनवरी 2021. वे कैंडिडेट्स जो वेस्ट बंगाल प्राइमरी टीचर वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक हों, वे ऊपर बतायी गई वेबसाइट साथ ही इस वेबसाइट पर जाकर न केवल अप्लाई कर सकते हैं बल्कि आवेदन से संबंधित हर छोटी-बड़ी जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. इस काम के लिए दूसरी वेबसाइट का पता है – wbbprimaryeducation.org.
ताजा अपडेट
इन वैकेंसीज से संबंधित ताजा अपडेट यह है कि बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स के आवेदन करने के कारण फिलहाल सर्वर काम नहीं कर रहा है और आवेदन बीच में ही रुक गए हैं. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे थोड़ा धैर्य रखें और जब वेबसाइट वापस काम करने लगे तब आवेदन करने का प्रयास करें.
ऐसे करें अप्लाई
वेस्ट बंगाल प्राइमरी टीचर रिक्रूटमेंट 2020 के लिए आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले डब्ल्यूबीबीपीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी wbbprimaryeducation.org.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, Click here online applications for recruitment of Primary School Teachers from among TET – 2014 trained candidates.
- इस पर क्लिक करते ही आपको एक नये रजिस्ट्रेशन पेज पर भेज दिया जाएगा.
- इस नये पेज पर फॉर्म भरें और जो भी जरूरी डॉक्यूमेंट्स आपसे मांगे जा रहे हों, वे भी अपलोड कर दें और अंत में एप्लीकेशन फीस जमा कर दें.
- अंत में सारी प्रक्रिया पूरी करके सबमिट का बटन दबा दें.
- भविष्य के लिए एप्लीकेशन का एक प्रिंट निकालकर और फी पेमेंट की रशीद डाउनलोड करके अपने पास जरूर रख लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI