WBBPE TET 2022: पश्चिम बंगाल टीईटी परीक्षा के लिए ऐसे करें अप्लाई, इस दिन होगी परीक्षा
WBBPE TET: पश्चिम बंगाल टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन करने के पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं.
WBBPE TET 2022 Registration: पश्चिम बंगाल शिक्षक पात्रता परीक्षा (WB TET 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार को पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbpeonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू हो गई है. डब्ल्यूबी टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 नवंबर 2022 तय की गई है.
WB TET परीक्षा का आयोजन सरकारी सहायता प्राप्त / सरकारी प्रायोजित / जूनियर बेसिक प्राइमरी स्कूलों में कक्षा 1 से 5वीं तक के सहायक शिक्षकों के पद के लिए किया जाता है. इस वर्ष डब्ल्यूबी टीईटी 2022 परीक्षा का आयोजन 11 दिसंबर 2022 को किया जाना है.
WBBPE TET 2022: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि ओबीसी से संबंधित उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं, एससी/एसटी/पीएच वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये तय किया गया है.
WBBPE TET 2022: इस तरह करें अप्लाई
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार डब्ल्यूबीबीपीई की आधिकारिक वेबसाइट wbbpeonline.com पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार अप्लाई फॉर टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 (टीईटी-2022) बटन पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 (TET-2022) के लिए आवेदन पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें और विवरण दर्ज करें.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- स्टेप 6: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क भुगतान करें.
- स्टेप 7: अब उम्मीदवार डब्ल्यूबी टीईटी आवेदन पत्र जमा करें.
- स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार फॉर्म डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें-
Bank Jobs 2022: इस बैंक में निकली मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर वैकेंसी, ये करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI