WB Board Update: वेस्ट बंगाल बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, यहां देखें डिटेल
WB Board Exams 2022: बोर्ड के मुताबिक राज्य में 10वीं की परीक्षाएं 2 अप्रैल 2022 से शुरू होंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 7 मार्च 2022 से शुरू हो जाएंगी.
WB Board 10th and 12th Exams 2022: वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (WBBSE) और वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने सोमवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया. बोर्ड के मुताबिक राज्य में 10वीं की परीक्षाएं 2 अप्रैल 2022 से शुरू होंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 7 मार्च 2022 से शुरू हो जाएंगी. प्रत्येक विषय की एक परीक्षा होगी. खास बात यह है कि यह डेटशीट रेग्युलर और प्राइवेट दोनों छात्रों के लिए जारी की गई है. आप परीक्षा की डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
10वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल यहां देखें
वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकंडरी एजुकेशन (WBCHSE) के मुताबिक 10वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 15 फरवरी 2022 से 4 मार्च 2022 तक आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा बोर्ड परीक्षाएं 2 अप्रैल 2022 से शुरू होंगी, जो 20 अप्रैल 2022 तक चलेंगी. हर सब्जेक्ट का एक पेपर होगा, जिसकी अवधि 3 घंटा 15 मिनट होगी. 15 मिनट छात्रों को पेपर पढ़ने के लिए दिए जाएंगे. परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक है.
12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल यहां देखें
वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (WBBSE) के अनुसार 12वीं की परीक्षाएं 7 मार्च 2022 से शुरू हो जाएंगी, जो 16 मार्च 2022 को संपन्न होंगी. बोर्ड के मुताबिक फिजिकल एजुकेशन, सोशल साइंस और वर्क एजुकेशन विषयों की परीक्षा की तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा. हर सब्जेक्ट का एक पेपर होगा, जिसकी अवधि 3 घंटा 15 मिनट होगी. 15 मिनट छात्रों को पेपर पढ़ने के लिए दिए जाएंगे. परीक्षा का समय सुबह 11:45 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक है. अगर आप बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://wbbse.wb.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः NEET Result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET UG 2021 का रिजल्ट किया जारी, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI