WBBSE Madhyamik Exams 2025: वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, ने माध्यमिक यानी 10वीं की परीक्षा 2025 की तारीखें घोषित कर दी हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की वेस्ट बंगाल बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में बैठ रहे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कंप्लीट शेड्यूल चेक कर सकते हैं. इसकी जानकारी हम यहां भी दे रहे हैं. डब्ल्यूबी बोर्ड माध्यमिक परीक्षा का शेड्यूल चेक करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – wbbse.wb.gov.in.


इन तारीखों पर होगा एग्जाम


वेस्ट बंगाल माध्यमिक परीक्षा 2025 के शेड्यूल के मुताबिक 10वीं की परीक्षा का आयोजन 10 फरवरी से 22 फरवरी 2024 के बीच किया जाएगा. परीक्षा की टाइमिंग की बात करें तो एग्जाम सुबह 10.45 से दोपहर 2 बजे के बीच आयोजित होगा. ये भी जान लें कि हर दिन एग्जाम से पहले 15 मिनट का समय अतिरिक्त दिया जाएगा. इस समय के अंतर्गत आपको पेपर पढ़ना होगा.


इन विषयों के लिए तारीख नहीं हुई है जारी


बोर्ड ने दसवीं का परीक्षा शेड्यूल रिलीज किया है साथ ही ये जानकारी भी दी है कि कुछ विषय जैसे फिजिकल एजुकेशन, सोशल सर्विस और वर्क एजुकेशन आदि विषयों की तारीख बाद में जारी की जाएगी.


किस दिन कौन सी परीक्षा


वेस्ट बंगाल बोर्ड दसवीं की परीक्षा शेड्यूल की बात करें तो ये इस प्रकार है.


10 फरवरी 2025 – फर्स्ट लैंग्वेजेस


11 फरवरी 2025 – सेकेंड लैंग्वेजेस


15 फरवरी 2025 – मैथ्स


17 फरवरी 2025 – हिस्ट्री


18 फरवरी 2025 – ज्योग्राफी


19 फरवरी 2025 – लाइफ साइंस


20 फरवरी 2025 – पॉलिटिकल साइंस


22 फरवरी 2025 – ऑप्टिकल इलेक्टिव सब्जेक्ट्स.


इस साल कब हुए थे एग्जाम


इस साल यानी साल 2024 में डब्ल्यूबी बोर्ड 10वीं की परीक्षा का आयोजन 2 से 12 फरवरी 2024 के बीच किया गया था. राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई थी. करीब 8 लाख स्टूडेंट्स ने इस बार की पश्चिम बंगाल बोर्ड की दसवीं की परीक्षा दी थी. इतने ही स्टूडेंट्स के इस साल भी एग्जाम में शामिल होने की उम्मीद है. इस साल नतीजे 2 मई के दिन जारी हुए थे.


इस एग्जाम का रिजल्ट भी हुआ जारी


वेस्ट बंगाल बोर्ड 10वीं का पीआरएस/पीपीएस परीक्षा 2024 का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर डालकर नतीजे देख सकते हैं. दूसरे क्रेडेंशियल के तौर पर इन्हें डेट ऑफ बर्थ भी डालनी होगी.


वेबसाइट पर रखें नजर


इस साल की डब्ल्यूबी बोर्ड दसवीं की परीक्षा के बारे में कोई भी जानकारी या कोई भी अपडेट पाने के लिए आपको ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जाना होगा. यहां से आपको सारी सूचनाएं, सारी जानकारियां और ताजा अपडेट्स मिल जाएंगे. 


यह भी पढ़ें: IIRF रैंकिंग में JNU ने मारी बाजी, ये हैं बाकी की टॉप 10 सेंट्रल यूनिवर्सिटी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI