WBBSE Madhymik Result 2020: वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ़ सेकंड्री एजुकेशन (डबल्यूबीबीएसई) आज यानी कि 15 जुलाई 2020 को सुबह दस बजे 10वीं कक्षा के नतीजे जारी करने जा रहा है. रिजल्ट जारी करने की तारीखों की  घोषणा आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया है. इसलिए ऐसे छात्र जो 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे वे सभी छात्र अपना रिजल्ट सुबह साढ़े दस बजे के बाद डबल्यूबीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.


इस लिंक पर देख सकते हैं नतीजे- wb10.abplive.com


नोट- पश्चिम बंगाल बोर्ड को परीक्षा के हिसाब से दो सब-डिवीज़न में बांटा गया है-जिसमें से एक डबल्यूबीबीएसई है और दूसरा डबल्यूबीसीएचएसई है.


डबल्यूबीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट- 10वीं के छात्र अपना रिजल्ट डबल्यूबीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट  wbbse.nic.in या wbresults.nic.in पर लॉग इन करके देख सकते हैं.




एक नजर 10वीं की परीक्षा पर- जानकारी के लिए बता दें कि डबल्यूबीबीएसई ने 10वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 18 फरवरी 2020 से लेकर 27 फरवरी 2020 के बीच करा लिया था और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 12 फरवरी 2020 से 27 फरवरी 2020 के बीच कराई गई थी.   मतलब यह है कि डबल्यूबीबीएसई की परीक्षाओं के ऊपर तो कोरोना संक्रमण का प्रभाव नहीं पड़ा लेकिन कोरोना संक्रमण का प्रभाव डबल्यूबीबीएसई के मूल्याङ्कन पर जरूर पड़ गया जिसके कारण रिजल्ट को जारी करने में विलम्ब हुआ. इस साल डबल्यूबीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में कुल 10 लाख 15 हजार 888 छात्र शामिल हुए थे जिसमें लड़कियों की संख्या 5 लाख 76 हजार 009 और लड़कों की संख्या 04 लाख 39 हजार 879 थी.


एक नजर डबल्यूबीबीएसई की 10वीं की 2019 के नतीजों पर- अगर 2019 की डब्ल्यूबीबीएसई की 10वीं की परीक्षा की बात की जाय तो इस साल की परीक्षा में कुल करीब 10 लाख 50 हजार 397 छात्र शामिल हुए थे. जिसमें से इस साल का 10वीं कक्षा का कुल पासिंग परसेंटेज 86.07 परसेंट था जिसमें से लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 82.87% और लड़कों का पासिंग परसेंटेज 89.97% था. इस साल की 10वीं की परीक्षा में सुगाता दास नाम की छात्रा ने 694 अंक लाकर इस परीक्षा को टॉप किया था.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI