WBBSE Syllabus 2021:  पश्चिम बंगाल बोर्ड सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए 2021 में आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा के सिलेबस में 30 फीसदी की कटौती की गई है. यह कटौती विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के आधार पर की गई है.


विदित है कि कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के चलते पूरे देश में शैक्षणिक गतिविधियों के बाधित होने के कारण विभिन्न केंद्रीय और राज्य बोर्ड द्वारा शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए 10वीं और 12वीं के सिलेबस में कटौती की जा रही है. इसी क्रम में पश्चिम बंगाल सरकार ने बोर्ड की सेकेंड्री {10वीं} और हायर सेकेंड्री {12वीं} कक्षाओं के लिए सत्र 2021 में आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं के सिलेबस में कटौती करने से संबंधित सुझाव देने के लिए विशेषज्ञ समिति गठित की थी.


इस विशेषज्ञ समिति ने सिलेबस के कटौती से संबंधित सिफारिश राज्य सरकार को सौप दिया है. राज्य सरकार ने विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों को मंजूर कर लिया है. यह जानकारी प्रदेश के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने दी. उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ समिति ने कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के मद्देनजर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के पाठ्यक्रम में संशोधन का सुझाव दिया है.


विशेषज्ञ समिति के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के सिलेबस को 30-35 फीसदी तक कम किया जा सकता है.


शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी ने एक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं की तारीखें और समय की घोषणा उचित समय पर की जायेगी.


स्कूलों को खोले जाने के संबंध में पूंछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि राज्य में स्थित राजकीय एवं प्राइवेट स्कूलों को फिलहाल खोले जाने की कोई संभावना नहीं है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI