West Bengal Board 10th 11th & 12th Exam Date Sheet 2021: वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने 10वीं, 11वीं और 12वीं के सैद्धांतिक विषयों के साथ-साथ प्रैक्टिकल परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी हैं. पश्चिम बंगाल बोर्ड के कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम 10 मार्च 2021 से 31 मार्च 2021 तक आयोजित किए जाएंगे. जबकि सैधांतिक परीक्षा 15 जून 2021 से 30 जून 2021 तक आयोजित होगी. पश्चिम बंगाल बोर्ड के कक्षा 11वीं की परीक्षा 15 जून से 2 जुलाई 2021 तक चलेगी. इस क्लास की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जुलाई से 26 जुलाई, 2021 तक होंगे.


पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE)  के कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 जून 2021 से शुरू होंगी. बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि यहां माध्यमिक (10th) की परीक्षाएं 10 जून तक चलेंगी. इन परीक्षाओं के दौरान कोरोना वायरस के नियमों (COVID-19 protocols) का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.


पश्चिम बंगाल  सरकार में शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बताया कि हमने माध्यमिक परीक्षा 2021 का शेड्यूल और डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं. उन्होंनेआगे कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में कोरोना वायरस से बचने के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए आयोजित कराई जाएंगी.


पश्चिम बंगाल बोर्ड की कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले सभी स्टूडेंट्स अपने क्लास से संबंधित परीक्षा शेड्यूल को पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक़ परीक्षाएं सुबह 11:45 से दोपहर बाद 3.00 बजे तक एक शिफ्ट में आयोजित होंगी. हर दिन एक विषय की परीक्षा होगी.


उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं हर साल आमतौर पर फरवरी और मार्च के बीच आयोजित की जाती रहीं हैं, लेकिन कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के कारण 2021 की परीक्षाओं में बदलाव किया गया है. ये परीक्षाएं जून और जुलाई के महीने में आयोजित की जायेगी.




MP Police Constable Recruitment: पुलिस कांस्टेबल की 4000 भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें भर्ती के नियम



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI