WB Madhyamik Result 2021 Date Time: वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) की ओर से माध्यमिक परीक्षा (सेकेंड्री एग्जाम) के नतीजों की घोषणा कल होगी. छात्र wbresults.nic.in पर कल 10 बजे से अपना परिणाम देख सकेंगे.


रेगुलर और एक्सटर्नल दोनों ही कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए डब्ल्यूबी 10वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा 20 जुलाई 2021 को सुबह 9 बजे कोलकाता स्थित देरोजिओ भवन में की जाएगी. इसके साथ ही, स्टूडेंट्स अपना पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं रिजल्ट एबीपी आनंदा पर भी चेक कर पाएंगे.


रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि से चेक करे रिजल्ट


पश्चिम बंगाल बोर्ड ने माध्यमिक परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म-तिथि के विवरणों से देखने की व्यवस्था की है. स्टूडेंट्स अपना डब्ल्यूबी 10वीं रिजल्ट 2021 बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट या एबीपी आनंदा पर चेक कर पाएंगे और अपना स्कोर कार्ड प्रिंट कर पाएंगे.


रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट्स पर विजिट करने के बाद रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद नये पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरकर सबमिट करना होगा. इसके बाद छात्र अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड स्क्रीन पर देख पाएंगे. इसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए.


इस साल 12 लाख परीक्षार्थियों ने लिया हिस्सा


इस साल माध्यमिक परीक्षा में लगभग 12 लाख परीक्षार्थी भाग लेने थे. लेकिन कोविड से सुरक्षा कारणों से स्टेट सरकार ने इसे कैंसल करने का फैसला किया था. इस बारे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि एक्सपर्ट कमिटी की बैठक में एग्जाम रद्द या स्थगित करने का प्रस्ताव रखा गया था. इसके बाद फैसला किया गया कि वैकल्पिक मुल्याकंन विधि भी छात्रों के लिए सही रास्ता हो सकता है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI