West Bengal Class 12 Exams 2025: दसवीं के बाद अब वेस्ट बंगाल बोर्ड ने क्लास 12वीं की भी डेटशीट रिलीज कर दी हैं. वे कैंडिडेट्स जो अगले साल डब्ल्यूबी बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा दे रहे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशयिल वेबसाइट का पता ये है - wbchse.wb.gov.in. इसके पहले बोर्ड दसवीं की भी डेटशीट रिलीज कर चुका है. यहां से आप परीक्षा का डिटेल्ड शेड्यूल भी चेक कर सकते हैं.


इन डेट्स पर होंगे एग्जाम


वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं की परीक्षा का आयोजन 3 से 18 मार्च 2025 के बीच किया जाएगा. शुरुआत बंगाली, इंग्लिश, हिंदी, नेपाली, उर्दू, संथली, उड़िया, तेलगु, गुजराती और पंजाबी पेपरों से होगी. अंत स्टैट्स, ज्योग्राफी, कॉस्टिंग एंड टैक्सेशन, होम मैनेजमेंट एंड फैमिली रिसोर्स मैनेजमेंट के पेपरों से होगी.


इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें डेटशीट



  • वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2025 की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी wbsche.wb.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर नोटिफिकेशन सेक्शन तलाशें और मिलने पर इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर HS Examination Routine – 2025 पर जाएं.

  • इतना करते ही एक पीडीएफ फाइल खुलेगी जिस पर आपको परीक्षा से संबंधित सारे डिटेल मिल जाएंगे.

  • यहां से इसे डाउनलोड करें, चेक करें और प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें. ये आगे तैयारी में काम आएगी और प्लान कर सकेंगे कि किस विषय को पहले निपटाना है किसे बाद में.

  • ये भी जान लें कि परीक्षा का आयोजन मॉर्निंग शिफ्ट में किया जाएगा. पेपर सुबह दस बजे शुरू होंगे और दोपहर में 1.15 बजे तक चलेंगे.

  • स्टूडेंट्स को 15 अतिरिक्त मिनट दिए जाएंगे जिसमें वे पेपर पढ़ सकें.


इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें डेटशीट


यह भी पढ़ें: बेहद कम उम्र में स्वाति ने पास की UPSC परीक्षा, ये है उनका सक्सेस मंत्र 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI