WB बोर्ड उच्च माध्यमिक परीक्षाओं की तिथि हुई घोषित, जून और जुलाई महीने में होंगे एग्जाम
पश्चिम बंगाल के क्षिक्षा मंत्री ने कक्षा 12 की उच्च माध्यमिक परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है. 29 जून, 02 जुलाई और 06 जुलाई को परीक्षा आयोजित की जाएगी.
WB 12th Board Exam Update: वेस्ट बंगाल एजुकेशन मिनिस्टर पार्थ चटर्जी ने घोषणा की है कि क्लास 12 की परीक्षाएं जून और जुलाई के महीने में आयोजित की जायेंगी. उन्होंने बताया कि कक्षा 12 के पेंडिंग एग्जाम 29 जून, 02 जुलाई और 06 जुलाई 2020 को आयोजित होंगे.
इसी क्रम में वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) को परीक्षा की तैयारियां करने के लिये निर्देशित कर दिया गया है. इन तिथियों पर किन विषयों की परीक्षा होगी इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. हालांकि पार्थ चटर्जी ने कोरोना के इस माहौल में स्टूडेंट्स की सेफ्टी को लेकर खासा सजग रहने के निर्देश दिये हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग और मास्क पहनना स्टूडेंट्स के लिये अनिवार्य कर दिया गया है.
डेटशीट भी होगी जल्द रिलीज़ –
शिक्षा मंत्री ने परीक्षा की तारीखें रिलीज़ कर दी हैं पर अभी डेटशीट जारी नहीं हुई है. ऐसी उम्मीद है कि कक्षा 12वीं की बची परीक्षाओं की डेटशीट भी जल्द ही रिलीज कर दी जायेगी. परीक्षा के विषय में बात करते हुये एजुकेशन मिनिस्टर ने कहा कि वे परीक्षाएं जो 23, 25 और 27 मार्च 2020 को आयोजित होनी थी लेकिन कोरोना लॉकडाउन के वजह से संपन्न नहीं हो पायी थीं, वहीं परीक्षाएं 29 जून, 02 जुलाई और 06 जुलाई 2020 को आयोजित होंगी.
विषयों के बारे में डब्ल्यूबीसीएचएसई द्वारा बाद में साफ किया जायेगा. वर्तमान में, 12 वीं कक्षा की बहुत सी प्रमुख और सहायक या वैकल्पिक विषयों की परीक्षा बाकी है. इनमें फिजिक्स, न्यूट्रिशन, एजुकेशन, अकाउंटेंसी, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, जर्नलिज्म, संस्कृत, फारसी, अरबी, फ्रेंच, स्टैटिस्टिक्स, जियोग्राफी, कॉस्टिंग एंड टैक्सेशन, होम मैनेजमेंट और फैमिली रिसोर्स मैनेजमेंट शामिल हैं. इस नये परीक्षा शेड्यूल में करीब दो लाख स्टूडेंट्स 2500 एग्जाम सेंटर्स पर परीक्षा देंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI