WBCS 2021: 22 अगस्त को है WBCS प्री परीक्षा 2021, एग्जाम क्रैक करने के लिए इन लास्ट मिनट Tips को करें फॉलो
WBCS 2021 परीक्षा देने जा रहे कैंडिडेट्स को लास्ट मिनट में ज्यादा तैयारी की जरूरत है. चलिए यहां जानते हैं लास्ट मिनट की तैयारी के लिए जरूरी टिप्स जो कैंडिडेट्स की एग्जाम क्रैक करने में मदद करेंगे.
पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) 22 अगस्त 2021 को WBCS प्रारंभिक परीक्षा 2021 आयोजित कर रहा है. WBCS प्रारंभिक परीक्षा 2021 OMR-शीट आधारित ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाएगी और प्रश्न पत्र मल्टीपल च्वाइस फॉर्मेट में होंगे. WBCS 2021 परीक्षा देने जा रहे कैंडिडेट्स को लास्ट मिनट में ज्यादा तैयारी की जरूरत है. चलिए यहां जानते हैं लास्ट मिनट की तैयारी के लिए जरूरी टिप्स जो कैंडिडेट्स की एग्जाम क्रैक करने में मदद करेंगे.
WBCS प्रीलिमनरी प्रश्न पत्र 2021 इंग्लिशन कंपोजिशन, जनरल साइंस, नेशनल और इंटरनेशनल महत्व के करंट इवेंट्स, इंडिया की हिस्ट्री, पश्चिम बंगाल के विशेष संदर्भ में भारत का भूगोल, भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था, इंडियन नेशनल मूवमेंट और जनरल मेंटल एबिलिटी के आधार पर होंगे.
WBCS 2021 लास्ट मिनट की तैयारी के टिप्स
1-महत्वपूर्ण प्वाइंट्स को रिवाइज करें
WBCS 2021 के लास्ट मिनट की, तैयारी दौरान महत्वपूर्ण प्वाइंट्स का रिविजन जरूरी है. इसलिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे महत्वपूर्ण प्वाइंट्स की रिविजन करें ताकि वे एग्जाम में कोई गलती न करें.
2-नए टॉपिक्स का चयन न करें
WBCS परीक्षा के लास्ट के दिनों में एक और जरूरी प्रिपरेशन टिप है कि कोई भी नया टॉपिक या किताबें न चुनें. उस स्टडी मैटिरियल पर पूरा फोकस करें जहां से आपने WBPSC WBCS 2021 परीक्षा की तैयारी की थी..
3-हेल्दी लाइफस्टाइल मेंटेन करे और सोशल मीडिया का उपयोग न करें
सोशल मीडिया ध्यान भटकाने वाली चीज है और परीक्षा से पहले इससे पूरी तरह किनारा कर लेना चाहिए. चूंकि देश कोविड- 19 महामारी से जूझ रहा है, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे सभी सावधानी बरतें और हेल्दी लाइफस्टाइल मेंटेन करें.
4-टाइम मैनेजमेंट बेहद जरूरी
WBCS 2021 परीक्षा के लिए एक जरूरी लास्ट मिनट टिप टाइम मैनेजमेंट है. WBCS 2021 परीक्षा के दौरान, उम्मीदवारों को मुश्किल प्रश्नों पर ज्यादा टाइम खर्चनहीं करना चाहिए और पहले उन प्रश्नों को सॉल्व करना चाहिए जो आसान हैं और जिनके बारे में वे कॉन्फिडेंट हैं.
5-ऑफिशियल एग्जाम पैटर्न और सिलेबस
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे WBCS के आधिकारिक परीक्षा पैटर्न को देखें, न कि किसी अन्य डॉक्यूमेंट्स को. आधिकारिक परीक्षा पैटर्न और WBCS 2021 सिलेबस पीडीएफ जानने से, उम्मीदवारों को एग्जाम में कितने सेक्शन होते हैं, मार्किंग स्कीम और टाइम ड्यूरेशन का पता चल जाता है.
ये भी पढ़ें
KSP Police Recruitment 2021: 387 सिविल कांस्टेबल के पदों के लिए करें आवेदन, 6 सितंबर है लास्ट डेट
UPPSC Recruitment 2021: मेडिकल ऑफिसर ग्रेड II रिजल्ट जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI