पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) 22 अगस्त 2021 को पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (WBCS) प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन 21 दिसंबर 2020 को जारी की गई थी और WBCS प्रीलिमनरी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी 2021 तक समाप्त हो गई थी. बहरहाल अब प्रारंभिक परीक्षा के लिए 10 दिन से भी कम समय बचा है, उम्मीदवार अपनी तैयारी के लास्ट फेज में है. वहीं जिन उम्मीदवारों ने अभी तक WBCS एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड नहीं किया है वे आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.


बहरहाल WBCS प्रीलिमनरी परीक्षा की तैयारी में जुटे कुछ स्टूडेंट्स एग्जाम के लिए पूरी तरह तैयार हैं वहीं कुछ कैंडिडेट्स ये नहीं समझ पा रहे हैं कि लास्ट फेज में वे कैसे पूरी तैयारी कर लें. चलिए इन स्टूडेंट्स की हेल्प के लिए यहां हम लास्ट चरण की तैयारी के कुछ टिप्स दे रहे हैं जो एग्जाम में अच्छा स्कोर करने में काफी मददगार साबित होंगे.


1- रिवीजन पर पूरा फोकस करें
पहला टिप ये है कि बचे हुए समय के दौरान एक नई किताब को शुरू करना और खत्म करना पॉसिबल नहीं है. इसलिए  उम्मीदवारों को केवल रिवीजन पर ध्यान देना चाहिए. करेंट अफेयर्स और स्टेटिक GK जैसे सब्जेक्ट्स रेग्यूलर रूप से रिवाइज करें. इसके अलावा, उम्मीदवार YouTube पर सब्जेक्टवाइज स्पेशल क्लासेज ले सकते हैं जोकि विभिन्न कोचिंग सेंटरों द्वारा पोस्ट की जाती हैं.


2- 6 से 7 फुल लेंथ वाले मॉक टेस्ट सॉल्व करें
एग्जाम से पहले के बचे हुए इन चंद दिनों में उम्मीदवारों के लिए मॉक टेस्ट सॉल्व करना काफी फायदेमंद साबित होगा. अब सवाल उठता है कि, कितने मॉक टेस्ट सॉल्व करने चाहिए? तो बता दें कि, कम से कम 6 से 7 फुल लेंग्थ वाले मॉक टेस्ट छात्रों को प्रश्नों और उनके पैटर्न का एनालिसिस करने के लिए काफी रहेंगे. इसके साथ ही WBCS एग्जाम एनालिसिस को समझना और उनसे कुछ संकेत लेना एक अच्छा सुझाव होगा. इन मॉक टेस्ट में सिक्योर किए गए मार्क्स उम्मीदवारों को उनके सेल्फ कॉन्फिडेंस को बढ़ाने और मुश्किल पार्ट्स की पहचान करने में मदद करेंगे. इस तरह, वे अपने अनुसार उन पार्ट्स की रिविजन कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, फुल-लेंथ मॉक टेस्ट लेने के बाद, यदि उम्मीदवार को लगता है कि वे 50 प्रश्नों का उत्तर देने में असमर्थ हैं, तो वे इन टॉपिक्स की पहचान कर सकते हैं और उन्हें रिवाइज कर सकते हैं. इसलिए, अगर कोई सिलेबस से छूट जाता है, तो भी वे उसे आसानी से कवर कर सकते हैं.


3- जनरल मेंटल एबिलिटी और करंट अफेयर्स सेक्शन को रोज रिवाइज करें
तीसरा जरूरी टिप ये है कि उम्मीदवारों को जनरल मेंटल एबिलिटी और करंट अफेयर्स पर फोकस करना चाहिए.  इन दो भागों को रोज ही रिवाइज करना चाहिए. उम्मीदवारों को इसके साथ ही मैथमैटिकल प्रॉब्लम्स और जनरल मेंटल एबिलिटी से रीजनिंग सेक्शन की भी रोज प्रैक्टिस करनी चागिए. चूंकि WBCS 2021 परीक्षा की तारीख 22 अगस्त, 2021 है, इसलिए यह रिकमेंड किया जाता है कि उम्मीदवार 2020 से 15 अगस्त 2021 तक के करेंट अफेयर्स के साथ अपडेट रहें. अगर स्टूडेंट्स अभी तक इस सेक्शन को तैयार नहीं कर पाएं हैं, तो उन्हें बिना देर किए अभी से इसकी तैयारी में जुट जाना चाहिए. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रोज करंट अफेयर्स सेक्शन को  30-35 मिनट का समय दें.


4- पूरी बुक्स की रिवीजन की बजाय नोट्स से रिवाइज करें
ज्यादातर उम्मीदवारों द्वारा अपनाई जाने वाली सबसे कॉमन स्टडी स्ट्रैटजी में से एक यह है कि वे अंग्रेजी, भारतीय इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भारतीय भूगोल, भारतीय राजनीति और सामान्य विज्ञान की सभी बुक्स की रिविजन शुरू कर देते हैं. लेकिन हम रिकमेंड करेंगे कि कैंडिडेट्स इस प्रैक्टिस से बचें. क्योंकि सभी बुक्स की रिविजन करने के लिए पर्याप्त समय नहीं बचा है और दूसरी बात, छात्र ऐसा करने से कंफ्यूज हो सकते हैं. इस संबंध में एक जरूरी टिप ये है कि  WBCS पिछले साल के प्रश्न पत्र को सॉल्व करें. इसके साथ ही अपने पर्सनल नोट्स /या किताबों के हाइलाइट किए गए हिस्सों, विशेष रूप से एम. लक्ष्मीकांत को रिवाइज करना चाहिए. उम्मीदवार WBCS मैनुअल या WBCS अचीवर्स गाइड बुक से पढ़ सकते हैं.


5- इंग्लिश सेक्शन की तैयारी के लिए रोज 30 मिनट का समय दें
WBCS 2021 प्रीलिम्स तैयारी के लिए फाइनल टिप सेलेक्टिव है. यह विशेष रूप से उन छात्रों के लिए है जिन्हें विषय की अच्छी समझ नहीं है. इंग्लिश कंपोजिशन के भाग के लिए, वे एस पी बख्शी की ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश से रिवीजन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स को रोजाना कम से कम 30 मिनट इंग्लिश सेक्शन की तैयारी को देने चाहिए. इसके अलावा वे पिछले 20 वर्षों के प्रश्न पत्रों को देख सकते हैं और विशेष रूप से करेक्शन, ग्रामर और वोकैबलरी पर फोकस कर सकते हैं. इतने प्रयास से वे आसानी से मिनिमम 10 से 15 मार्क्स स्कोर कर सकते हैं. इस समय, उम्मीदवारों को ये याद रखना चाहिए कि उन्हें कुछ भी नया एक्सपेरिमेंट नहीं करना है. अगर वे अपने बेस्ट एफर्ट्स के लिए तैयार हैं, तो उनका WBCS 2021 का परिणाम निश्चित रूप से सबसे अच्छा होगा.


ये भी पढ़ें


School Reopening Update: उत्तर प्रदेश सहित इन राज्यों में आज से खुले स्कूल, कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य


JEE Main 2021: JEE मेन 2021 सेशन 4 के एडमिट कार्ड इस हफ्ते जारी होने की उम्मीद, ऐसे करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI