West Bengal Joint Entrance Exam 2021: वेस्ट बेंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2021 (West Bengal Joint Entrance Examination -WBJEE-2021) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का आखिरी तारीख आज 30 मार्च 2021 है. अर्थात WBJEE-2021 के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 मार्च तक ही खुली रहेगी. इसके बाद इसे बंद कर दिया जाएगा. ऐसे में  जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक डब्ल्यूबीजेईई 2021 के लिए आवेदन नहीं किया है वे आज शाम 6 .00 बजे तक अपने ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड {West Bengal Joint Entrance Examinations Board} ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा.


विदित है कि इससे पहले WBJEE-2021 {डब्ल्यूबीजेईई-2021}के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 23 मार्च 2021 तय थी जिसे बढ़ाकर 31 मार्च कर  दिया गया था.




WBJEE-2021: परीक्षा तारीख


डब्ल्यूबीजेईई 2021 को 11 जुलाई 2021 को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जायेगी. डब्ल्यूबीजेईई 2021 के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को इस परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड 6 जुलाई 2021 तक जारी किया जाएगा. परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जानी है. इसमें परीक्षा ओएमआर आधारित होगी. उम्मीदवारों को दिए गए बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) के उत्तर ओएमशीट में भरने होंगे. परीक्षा में दो पेपर होंगे, पहला पेपर मैथमेटिक्स का होगा जबकि दूसरे पेपर में फिजिक्स और केमिस्ट्री दोनों से प्रश्न पूंछे जायेंगे.


वेस्ट बेंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2021:


वेस्ट बेंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2021 एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है. इस परीक्षा के माध्यम से पश्चिम बंगाल राज्य के इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थानों में बीई /बीटेक में ग्रेजुएशन कोर्सेस में एडमिशन लिया जा सकता है. इस एंट्रेंस एग्जाम के लिए वे कैंडिडेट्स पात्र होंगें जो कक्षा बारहवीं परीक्षा पास की है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI