पश्चिम बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन ( WBJEE) 2021 का परिणाम 6 अगस्त 2021 को घोषित किया गया था और काउंसलिंग प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू हुई थी. WBJEE 2021 की परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था ने आज राउंड 1 सीट अलॉटमेंट परिणाम जारी कर दिया है. छात्र WBJEE 2021 सीट अलॉटमेंट परिणाम आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.


वे उम्मीदवार जो WBJEE 2021 में उपस्थित हुए थे और अब राउंड 1 सीट अलॉटमेंट लिस्ट में भी सेलेक्ट हुए हैं  उन्हें अपने एडमिशन की कंफर्मेशन के लिए सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके साथ ही इन कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेट्स वेरिफिकेशन के लिए आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा.


WBJEE 2021 काउंसलिंग प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी
गौरतलब है कि इस साल WBJEE 2021 काउंसलिंग प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी. पहले चरण की काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया जा चुका है अब दूसरे राउंड की काउंसलिंग होगी. इसके बाद मॉप-अप राउंड होगा. जहां पहला चरण खास तौर पर WBJEE –क्वालिफाई उम्मीदवारों के लिए है तो वहीं दूसरे चरण में JEE मेन उम्मीदवारों के लिए आरक्षित सीटें भी शामिल होंगी.


कैसे चेक करें WBJEE 2021 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट



  • सबसे पहले आधिकारिक साइट wbjeeb.nic.in पर जाएं.

  • एक नया पेज खुलेगा

  • अब अपनी डिटेल्स जैसे WBJEE रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.

  • आपका WBJEE 2021 राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट लेकर रख लें.


 राउंड 2 सीट अलॉटमेंट परिणाम 27 अगस्त को होगा जारी


राउंड 2 अलॉटमेंट परिणाम 27 अगस्त को प्रकाशित किया जाएगा और उसके बाद जो कैंडिडेट्स एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें सीट स्वीकृति शुल्क जमा करना होगा. 27 अगस्त से 2 सितंबर तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा. इस अवधि के दौरान कैंडिडेट्स काउंसलिंग प्रक्रिया से विड्रा भी कर सकते हैं.


WBJEE काउंसलिंग 2021 का मॉप-अप राउंड भी होगा


WBJEE काउंसलिंग 2021 का मॉप-अप राउंड भी होगा और मॉप अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन, फीस का भुगतान, च्वाइस फिलिंग और च्वाइस लॉकिंग 6 से 8 सितंबर के बीच होगी. मोप-अप राउंड आवंटन परिणाम 11 सितंबर को प्रकाशित किया जाएगा. 


WBJEE 2021परीक्षा परिणाम 6 जुलाई को किया गया था जारी


बता दें कि WBJEE  2021 का परिणाम 6 अगस्त को घोषित किया गया था. कुल 65 हजार 170 छात्रों ने 17 जुलाई को प्रवेश परीक्षा दी थी और उनमें से अनुमानित 99.5 प्रतिशत यानी 64 हजार 850 को रैंक मिली है और वे सभी काउंसलिंग के लिए एलिजिबल हैं.


ये भी पढ़ें


AP EAMCET 2021: इंजीनियरिंग स्ट्रीम के लिए AP EAMCET 2021 परीक्षा आज से शुरू, यहां जानें एग्जाम डे की गाइडलाइन्स


India Post GDS Recruitment 2021: WB सर्कल में GDS के 2357 पदों के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका, फौरन करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI