WBJEE 2021: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा आज, 14 अगस्त तक आएगा परीक्षा परिणाम
WBJEE 2021: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE) आज आयोजित की जा रही है. कोरोना के हालात में सुधार होने के बाद राज्य में होने वाली ये पहली सबसे प्रमुख परीक्षा है.
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE) आज आयोजित की जाएगी. राज्य में कोविड-19 के हालात में सुधार के बाद यह पहली सबसे प्रमुख परीक्षा होगी, जिसमें उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर परीक्षा देंगे. इंजीनियरिंग के स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 274 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा में कुल 92,695 उम्मीदवार हिस्सा लेंगे.
पहले यह परीक्षा 11 जुलाई के लिए निर्धारित थी लेकिन महामारी के हालात में और सुधार की उम्मीद के चलते इसे छह दिन के लिए टाल दिया गया था. बोर्ड ने 14 अगस्त तक परीक्षा का परिणाम घोषित करने की योजना बनायी है.
दो पालियों में होगी WBJEE परीक्षा
परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. मैथ्स का पेपर पहली पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक और फिजिक्स व कैमेस्ट्री का पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक दूसरी पाली में होगा. एडमिट कार्ड wbjeeb.nic.in पर जारी किए गए हैं और इसे एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि का उपयोग करके डाउनलोड किया जा सकता है.
WBJEE 2021 क्वालिफाइंग उम्मीदवार काउंसलिंग में होंगे शामिल
WBJEE राज्य के सरकारी और सेल्फ-फाइनेंस संस्थानों और विश्वविद्यालयों में स्नातक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, फार्मेसी और वास्तुकला कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक स्टेट लेवल की प्रवेश परीक्षा है. WBJEE 2021 क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने और प्रवेश प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए एलिजिबल होंगे.
WBJEE के पेपर 1 और 2 दोनों 100 अंकों के हैं. WBJEE 2021 के लिए दो मेरिट लिस्ट होंगी पेपर 1 और 2 दोनों के लिए जनरल मेरिट रैंक (GMR) लिस्ट और केवल पेपर 2 के लिए फार्मेसी मेरिट रैंक (PMR) होगी.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI