WBJEE 2023 Exam: वेस्ट बंगाल के इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, फार्मेसी और आर्किटेक्चर जैसे कई कोर्स में एडमिशन के लिए डब्ल्यूबीजेईई परीक्षा 2023 (WBJEE 2023 Exam) की तारीख घोषित कर दी गई है. वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड ने पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. इसके मुताबिक डब्ल्यूबीजेईई एग्जाम 2023 का आयोजन 30 अप्रैल 2023 दिन रविवार को किया जाएगा. वे कैंडिडेट्स जो ये परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ये जानकारी ले सकते हैं. ऐसा करने के लिए डब्ल्यूबीजेईई की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – wbjeeb.nic.in


अपडेट्स के लिए देखते रहें वेबसाइट


इसी वेबसाइट पर प्रवेश परीक्षा का इंफॉर्मेशन बुलेटिन भी जारी होगा और यहीं से रजिस्ट्रेशन भी कराया जा सकेगा. इस बाबत डब्ल्यूबीजेईई ने प्रेस रिलीज जारी की है, जिसमें लिखा है कि, ‘डब्ल्यूबीजेईई -2023 पश्चिम बंगाल के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, फार्मेसी और वास्तुकला पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 30 अप्रैल, 2023 (रविवार) को आयोजित किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे विवरण के लिए समय-समय पर बोर्ड की वेबसाइट www.wbjeeb.nic.in/ www.wbjeeb.in देखें.’


काउंसलिंग भी करता है डब्ल्यूबीजेईई


बता दें कि प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के साथ ही डब्ल्यूबीजेईई इसमें भाग लेने वाले इंस्टीट्यूट्स के लिए काउंसलिंग भी आयोजित करता है. डब्ल्यूबीजेईई के अलावा इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश के लिए नेशनल लेवल का एग्जाम जेईई मेन भी आयोजित होता है. इसका शेड्यूल भी जल्द जारी होने की उम्मीद है. इसी प्रकार आर्किटेक्चर कोर्स में एडमिशन के लिए नेशनल लेवल का टेस्ट नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर आयोजित किया जाता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को जेईई मेन का दूसरा पेपर पास करना होता है.


पिछले साल इस तारीख पर हुआ था पेपर


लास्ट ईयर डब्ल्यूबीजेईई 2022 का आयोजन 24 अप्रैल, 2022 के दिन किया गया था. उम्मीदवार 200 अंकों के पेपर में शामिल हुए थे. पश्चिम बंगाल के विभिन्न संस्थानों में प्रवेश के लिए, जेईई मेन्स परीक्षा और एनएटीए परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.


यह भी पढ़ें: यहां देखें गवर्नमेंट जॉब की लिस्ट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI