WBJEE Counselling 2021: पश्चिम बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (WBJEE) काउंसलिंग 2021 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. दूसरे दौर का सीट अलॉटमेंट परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवार ध्यान दें कि WBJEE परिणाम JEE मेन और आर्किटेक्चर सीटों के लिए है और ये एडमिशन प्रोसेस निर्धारित करेगा. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
WBJEE काउंसलिंग 2021 को 28 सितंबर 2021 को शुरू किया गया था. चूंकि आज दूसरे दौर का सीट अलॉटमेंट परिणाम घोषित किया गया है, इसलिए उम्मीदवारों को अब आगे के एडमिशन प्रोसेस को पूरा करना होगा. इसमें शुल्क का भुगतान, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन आदि शामिल होंगे.
22 से 26 अक्टूबर के बीच पूरी होनी है एडमिशन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि उन्हें 22 और 26 अक्टूबर, 2021 के बीच प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी. यदि वे अपनी उम्मीदवारी वापस लेना चाहते हैं, तो वे इस अवधि के दौरान ऐसा कर सकते हैं. परिणाम देखने के लिए चरणों और सीधे लिंक के नीचे देखें.
WBJEE काउंसलिंग 2021: दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कैसे करें चेक
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाना होगा.
- होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'JEE मेन और आर्किटेक्चर सीटों के लिए राउंड 2 सीट अलॉटमेंट परिणाम.'
- अपना रजिस्ट्रेशन टाइप, WBJEE रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और फिर सबमिट पर क्लिक करें.
- सीट अलॉटमेंट का आपका WBJEE काउंसलिंग 2021 परिणाम आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- भविष्य के संदर्भों के लिए उसी की एक कॉपी डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट भी लेकर रख लें.
1 नवंबर, 2021 से एक मॉक-अप राउंड होगा
उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि यदि वे इस राउंड के बाद सीट अलॉटमेंट से संतुष्ट नहीं हैं, तो उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. WBJEE काउंसलिंग 2021 यहीं खत्म नहीं होगी बल्कि 1 नवंबर, 2021 से एक मॉक-अप राउंड भी आयोजित किया जाएगा. यदि उम्मीदवार इसे चुनना चाहते हैं, तो वे ऐसा कर सकते हैं और च्वाइस लॉकिंग के साथ आगे बढ़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें
DU Admission 2021: दूसरी कट-ऑफ लिस्ट के तहत दाखिले की आज लास्ट डेट, अब तक डीयू को मिले 43412 आवेदन
MHT CET 2021: आंसर-की पर ऑब्जेक्शन उठाने की आज अंतिम तारीख, 28 अक्टूबर तक घोषित होगा फाइनल रिजल्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI