पश्चिम बंगाल के 115 सरकारी और प्राइवेट इंस्टीट्यूट में अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और फार्मेसी कोर्सेस में एडमिशन के लिए 13 अगस्त से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. काउंसलिंग की लास्ट डेट 11 सितंबर है. बता दें कि WBJEE 2021 की परीक्षा में शामिल हुए 60 हजार से ज्यादा छात्रों का परिणाम 6 अगस्त यानी कल घोषित किया गया था. परिणाम अब बोर्ड की वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर उपलब्ध हैं.
इस साल काउंसलिंग प्रक्रिया दो चरणों में होगी
WBJEE बोर्ड के अध्यक्ष मलयेंदु साहा ने बताया कि इस साल काउंसलिंग प्रक्रिया को सरल बनाया गया है और ब्रोशर WBJEE की वेबसाइट पर उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि इस साल काउंसलिंग प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाएगी. आगामी चरण केवल WBJEE क्वालिफाईड उम्मीदवारों के लिए है. उन्होंने कहा कि जेईई मेन, एनएटीए परीक्षा के माध्यम से प्रवेश पाने वाले छात्रों के लिए अलग से काउंसलिंग की जाएगी.
99.5% स्टूडेंट्स को मिली रैंक
17 जुलाई को आयोजित की गई WBJEE 2021परीक्षा के लिए कुल 65 हजार170 छात्र उपस्थित हुए थे. उनमें से अनुमानित 64 हजार 850 छात्रों यानी 99.5 प्रतिशत को रैंक मिली है और वे काउंसलिंग के लिए एलिजिबल हैं. रहारा रामकृष्ण मिशन बॉयज होम हाई स्कूल के पांचजन्य डे ने पहला, बांकुरा जिला स्कूल के सौम्यजीत दत्ता ने दूसरा स्थान हासिल किया. साहा ने बताया कि शांतिपुर नगर हाई स्कूल के ब्रटिन मंडल ने परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया.
बोर्ड ने दो मेरिट लिस्ट तैयार की है
बोर्ड ने दो मेरिट लिस्ट तैयार की है. जनरल मेरिट रैंक (GMR) लिस्ट पेपर 1 और 2 के मार्क्स के लिए हैं. वहीं फार्मेसी मेरिट रैंक (पीएमआर) लिस्ट केवल पेपर 2 मार्क्स के लिए है इसका इस्तेमाल फार्मेसी प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए किया जाएगा. हालांकि, जादवपुर विश्वविद्यालय फार्मेसी, इंजीनियरिंग, वास्तुकला और टेक्नोलॉजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए जीएमआर सूची का उपयोग करेगा. काउंसलिंग प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर उपलब्ध होगी.
ये भी पढ़ें
DU ने फैसला पलटा, 16 अगस्त से साइंस स्टूडेंट्स के लिए शुरू नहीं होंगी फिजिकल क्लासेज
JEE Main Result 2021: जेईई मेन परिणाम 2021 घोषित, 17 उम्मीदवारों ने प्राप्त किए 100 पर्सेंटाइल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI