WBJEE Counselling 2021: पहले राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया आज हो जाएगी पूरी, जानें कब आएगा सीट अलॉटमेंट परिणाम
WBJEE काउंसलिंग 2021 के राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन, फीस का भुगतान, चॉइस फिलिंग और च्वाइस लॉकिंग प्रक्रिया 16 अगस्त आज पूरी हो जाएगी. राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 19 अगस्त को जारी किया जाएगा.
पश्चिम बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (WBJEE) काउंसलिंग 2021 के राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन, फीस का भुगतान, चॉइस फिलिंग और च्वाइस लॉकिंग प्रक्रिया 16 अगस्त यानी आज पूरी हो जाएगी. ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 19 अगस्त को जारी किया जाएगा. पहले राउंड में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा, डॉक्यूमेट्स वेरिफिकेशन के लिए आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा या फिर 20 से 24 अगस्त के बीच काउंसलिंग प्रक्रिया से विड्रा करना होगा.
गौरतलब है कि इस साल WBJEE 2021 काउंसलिंग प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी. इसके बाद मॉप-अप राउंड होगा. जहां पहला चरण खास तौर पर WBJEE –क्वालिफाई उम्मीदवारों के लिए है तो वहीं दूसरे चरण में JEE मेन उम्मीदवारों के लिए आरक्षित सीटें भी शामिल होंगी.
राउंड 2 सीट अलॉटमेंट परिणाम 27 अगस्त को होगा जारी
राउंड 2 अलॉटमेंट परिणाम 27 अगस्त को प्रकाशित किया जाएगा और उसके बाद जो कैंडिडेट्स एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें सीट स्वीकृति शुल्क जमा करना होगा. 27 अगस्त से 2 सितंबर तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा. इस अवधि के दौरान कैंडिडेट्स काउंसलिंग प्रक्रिया से विड्रा भी कर सकते हैं.
WBJEE काउंसलिंग 2021 का मॉप-अप राउंड भी होगा
WBJEE काउंसलिंग 2021 का मॉप-अप राउंड भी होगा और मॉप अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन, फीस का भुगतान, च्वाइस फिलिंग और च्वाइस लॉकिंग 6 से 8 सितंबर के बीच होगी. मोप-अप राउंड आवंटन परिणाम 11 सितंबर को प्रकाशित किया जाएगा.
WBJEE 2021परीक्षा परिणाम 6 जुलाई को किया गया था जारी
बता दें कि WBJEE 2021 का परिणाम 6 अगस्त को घोषित किया गया था. कुल 65 हजार 170 छात्रों ने 17 जुलाई को प्रवेश परीक्षा दी थी और उनमें से अनुमानित 99.5 प्रतिशत यानी 64 हजार 850 को रैंक मिली है और वे सभी काउंसलिंग के लिए एलिजिबल हैं.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI