(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WBJEE Counselling 2021:आज से काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, चेक करें डिटेल्स
WBJEE 2021 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. जिन उम्मीदवारों के पास JEE (M) रैंक और WBJEE रैंक है, वे आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड 28 सितंबर यानी आज से WBJEE 2021 काउंसलिंग (ई-काउंसलिंग) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर रहा है. ये काउंसलिंग JEE (M) और विश्वविद्यालयों व सरकारी कॉलेजों और सेल्फ फाइनेंस्ड इंस्टीट्यूट्स में आर्किटेक्चर सीटों के लिए है. जिन उम्मीदवारों के पास JEE (M) रैंक और WBJEE रैंक है, वे WBJEE 2021 की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
मॉक-अप राउंड समाप्त होने के साथ WBJEE काउंसलिंग 11 नवंबर, 2021 को समाप्त हो जाएगी. उम्मीदवार ध्यान दें कि यह काउंसलिंग तीन राउंड में होगी. इनमें राउंड 1, राउंड 2 और मॉक-अप राउंड शामिल हैं. जो कैंडिडेट्स शुरुआती राउंड में सीट सिक्योर नहीं करते हैं, वे अगले राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं. पहले राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट लिस्ट 4 अक्टूबर 2021 को जारी की जाएगी. गौरतलब है कि केवल पहले राउंड की शुरुआत में ही रजिस्ट्रेशन की अनुमति है. बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी उम्मीदवार को काउंसलिंग के किसी भी राउंड में सीट अलॉट नहीं की जाएगी.
WBJEE काउंसलिंग शेड्यूल 2021
- राउंड 1 रजिस्ट्रेशन, शुल्क भुगतान 28 सितंबर से 30 सितंबर 2021 तक किया जा सकेगा.
- 29 और 30 सितंबर को च्वाइस लॉकिंग पूरी करनी होगी.
- राउंड 1 के लिए सीट अलॉटमेंट परिणाम 4 अक्टूबर, 2021 को जारी होगा.
- डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 4 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2021 के बीच आयोजित की जाएगी
- राउंड 2 सीट अलॉटमेंट परिणाम 13 अक्टूबर 2021 को घोषित किया जाएगा.
- डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 22 और 26 अक्टूबर 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा.
- मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 1 नवंबर से 4 नवंबर 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा.
- च्वाइस लॉकिंग 3 और 4 नवंबर, 2021 को होगी.
- मॉप-अप राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट परिणाम 8 नवंबर 2021 को घोषित किया जाएगा.
- डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 9 और 11 नवंबर 2021 को करना होगा.
WBJEE 2021 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस
जिन उम्मीदवारों के पास JEE (M) रैंक है उन्हें काउंसलिंग के लिए 500 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करना होगा वहीं जिन उम्मीदवारों के पास WBJEE -2021 रैंक है, उनके लिए आवेदन रजिस्ट्रेशन शुल्क 300 रुपये है.
WBJEE 2021 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- सबसे पहले WBJEE 2021 की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं
- होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
- अपनी आवेदन आईडी और मोबाइल नंबर में Key करें
- जरूरी डिटेल्स और प्राथमिकता दर्ज करें
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म को रिव्यू करें और सबमिट करें
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI