(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WBJEE Counselling 2020 हुई आरंभ, यहां देखें पूरा शेड्यूल
West Bengal Joint Entrance Examination Board ने WBJEEB काउंसलिंग 2020 आरंभ कर दी है. यहां जाने काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल.
WBJEE Counselling 2020 Begins: वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड ने डब्लयूबीजेईई 2020 की काउंसलिंग आरंभ कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने रिटेन एग्जाम पास कर लिया है वे काउंसलिंग के लिए एलिजिबल हैं और अगर अभी तक आपने काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर लें. काउंसलिंग प्रक्रिया आज यानी 12 अगस्त से आरंभ हो गयी है. ऑफिशियल वेबसाइट से काउंसलिंग के लिए अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है wbjeeb.nic.in. काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 25 अगस्त 2020 तय की गयी है. बोर्ड ने काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल, डॉक्यूमेंट्स जिनकी आवश्यकता पड़ेगी आदि के विषय में वेबसाइट पर पूरा डिटेल दिया हुआ है. आप वहां से विस्तार में जानकारी हासिल कर सकते हैं.
डब्ल्यूजेईई काउंसलिंग 2020 –
पहले राउंड का रजिस्ट्रेशन, डॉक्यूमेंट्स की अपलोडिंग और च्वॉइस फिलिंग | 12 अगस्त से 25 अगस्त 2020 |
कैंडिडेट्स द्वारा करेक्ट किए हुए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना | 25 अगस्त से 28 अगस्त 2020 |
सीट एलॉटमेंट के पहले राउंड का रिजल्ट | 31 अगस्त 2020 |
सीट को स्वीकारना और कैंडिडेट द्वारा प्रोविजनल एडमिशन फीस जमा करने की तारीख | 31 अगस्त से 6 सितंबर 2020 |
इन साइकिल अप-ग्रेडेशन | 07 सितंबर 2020 |
अपग्रेडेड सीट्स को एसेप्ट करना | 07 सितंबर से 09 सितंबर 2020 |
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी आश्यकता –
काउंसलिंग राउंड के लिए जाने वाले कैंडिडेट्स को अपने साथ इन डॉक्यूमेंट्स को भी ले जाना होगा –
- क्लास दसवीं का एडमिट कार्ड या बर्थ सर्टिफिकेट (जिससे ऐज का वैरीफिकेशन हो सके).
- क्लास दस की मार्कशीट.
- क्लास बारह की मार्कशीट.
- डोमिसाइल सर्टिफिकेट (वेस्ट बंगाल के डोमिसाइल्ड कैंडिडेट्स के लिए)
- कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर एप्लीकेबल है तो).
बाकी वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन की काउंसलिंग से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए डब्ल्यूबीजेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Madhya Pradesh State Open School 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड हुए रिलीज, ऐसे करें डाउनलोड IAS Success Story: 22 साल की उम्र और पहले अटेम्पट में UPSC परीक्षा पास करने वाले मुकुंद से जानते हैं सफलता का सीक्रेटEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI