(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WBJEE Counselling 2020 के सेकेंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हुई आरंभ
West Bengal Joint Entrance Examination Board ने WBJEE काउंसलिंग 2020 के सेकेंड राउंड के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
WBJEE Counselling 2020 Begins: वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड ने डब्लयूबीजेईई 2020 की सेकेंड काउंसलिंग आरंभ कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो काउंसलिंग के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. काउंसलिंग प्रक्रिया कोविड के कारण ऑलाइन मोड में होगी. ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए काउंसिलंग लिंक पर जाकर कैंडिडेट्स को रजिस्टर कराना होगा, उसके बाद ही वे काउंसलिंग का हिस्सा बन पाएंगे. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है wbjeeb.nic.in. बोर्ड ने सेकेंड काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल, डॉक्यूमेंट्स जिनकी आवश्यकता पड़ेगी आदि के विषय में वेबसाइट पर पूरा डिटेल दिया हुआ है. आप वहां से विस्तार से जानकारी हासिल कर सकते हैं.
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन –
- रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले डब्ल्यूजेईई 2020 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां होमपेज पर डब्ल्यूजेईई 2020 ई – काउंसलिंग लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- इस कॉलम में New Registrations नाम का एक कॉलम होगा, उस पर क्लिक करें.
- इस रजिस्ट्रेशन लिंक पर अपने डिटेल्स डालें.
- अब कॉलेजेस और कोर्सेस की च्वॉइस भर दें.
- अगले स्टेप में अपने स्कैन्ड डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- अब फाइनल सबमिशन पर क्लिक कर दें. इसी के साथ आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
- डब्ल्यूजेईई 2020 काउंसलिंग टू का सीट एलॉटमेंट ऑफिशियल वेबसाइट पर 24 सितंबर 2020 से उपलब्ध हो जाएगा.
कैंडिडेट्स को उनके अंकों और कोर्स की च्वॉइस तथा कॉलेज की च्वॉइस के हिसाब से सीट एलॉट की जाएंगी. एंट्रेंस एग्जाम में उनके कैसे अंक आए हैं, इस पर मुख्यतः सीट एलॉटमेंट निर्भर करेगा. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिए डब्ल्यूजेईई 2020 की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
IAS Success Story: बार-बार हुईं असफल पर नहीं टूटने दी हिम्मत, आखिर संजीता बन ही गईं UPSC टॉपर Rajasthan PTET 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस वेबसाइट से करें डाउनलोडEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI