WBJEE Counselling 2020: वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड ने डब्लयूबीजेईई 2020 काउंसलिंग रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है. इसके द्वारा पहले राउंड का सीट एलॉटमेंट घोषित किया गया है. रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है wbjeeb.nic.in. सभी रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स डब्लयूबीजेईई 2020 सीट एलॉटमेंट रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 05 सितंबर 2020तक ही देख सकते हैं.
वे कैंडिडेट्स जिन्हें इस काउंसलिंग में सीट एलॉट कर दी गई है उन्हें इस बाबत वेबसाइट पर जाकर कंफर्मेशन देना होगा. उस केस में जब कोई कैंडिडेट एलॉट हुई सीट एसेप्ट कर लेता है तो उसे सभी जरूरी डॉक्टूमेंट्स और एसेप्टेंस फीस जमा करनी होगी. यह दोनों ही काम 05 सितंबर 2020 तक हो जाने चाहिए. उम्मीदवारों को सरकारी संस्थानों में आवंटन के लिए 5000 रुपए, टीएफडब्ल्यू श्रेणी के लिए भी 5000 रुपए और निजी संस्थानों में आवंटन के लिए 40000 रुपए का भुगतान करना होगा.
बाकी वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन की काउंसलिंग से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए डब्ल्यूबीजेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट –
- रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी wbjeeb.nic.in पर जाना होगा.
- इसके बाद उस लिंक पर जाएं जिस पर लिखा हो WBJEEB Counselling 2020.
- यहां बतायी गई जगह पर कैंडिडेट को अपना रोल नंबर और बाकी डिटेल्स डालने होंगे.
- इतना करके सबमिट का बटन दबा दें. बटन दबाते ही आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई पड़ जाएगा.
- रिजल्ट देखें, डाउनलोड करें और चाहें तो भविष्य के लिए उसकी एक कॉपी सेव भी कर सकते हैं.
सेकेंड काउंसलिंग –
डब्लयूबीजेईई 2020 काउंसलिंग इस बार तीन राउंड्स में होगी. सेकेंड एलॉटमेंट राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 11 सितंबर 2020 से आरंभ होंगे. इनकी एलॉटमेंट सूची घोषित होगी 24 सितंबर को. इसी प्रकार तीसरे एलॉटमेंट का रिजल्ट 19 अक्टूबर को घोषित होने की बात कही जा रही है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें पश्चिम बंगाल राज्य में विश्वविद्यालयों, सरकारी कॉलेजों, और स्व-वित्तपोषित संस्थानों में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, फार्मेसी और वास्तुकला में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए डब्ल्यूबीजेईई परीक्षा का आयोजन किया जाता है.
CBSE Class 12th Revaluation रिजल्ट 2020 घोषित, यहां से करें चेक
JEE Main 2020: कल से शुरू होगी जेईई मेन परीक्षा, डालते हैं Do’s और Dont’s पर एक नजर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI