WBPSC Judicial Service Prelims date 2020: वेस्ट बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने एक नोटिस जारी कर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) की भर्ती के लिए होने वाली प्रारंभिक परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. आयोग के जारी किए गए नोटिस के मुताबिक अब यह प्रारंभिक परीक्षा 11 अक्टूबर 2020 को कराई जाएगी. वेस्ट बंगाल लोक सेवा आयोग ने जारी किए गए नोटिस को अपने ऑफिशियल वेबसाइट https://wbpsc.gov.in पर अपलोड भी कर दिया है. अभ्यर्थी परीक्षा तारीखों से सम्बंधित जानकारी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक भी कर सकते हैं.


आयोग ने जारी किए गए नोटिस में यह साफ भी कर दिया है कि प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड तय समय पर जारी कर दिए जाएंगे. इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड के लिए समय-समय पर आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://wbpsc.gov.in पर विजिट करते रहें. WBPSC 11 अक्टूबर 2020 को यह प्रारंभिक परीक्षा कोलकाता (कोड-01) और दार्जिलिंग (कोड-2) में आयोजित करेगा.


एक नजर जारी किए गए भर्ती विज्ञापन पर:


बता दें कि वेस्ट बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने नोटिफिकेशन संख्या-12/2020 के तहत जूनियर डिवीजन में सिविल जज के कुल 26 पदों  के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 07 जुलाई 2020 से हुई थी जबकि ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 02 अगस्त 2020 की रात 12:00 बजे तक तय किया गया था.


जारी किए गए नोटिफिकेशन में प्रारंभिक परीक्षा की तारीख 20-09-2020 तय की गयी थी. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से उस समय यह परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी. जूनियर डिवीजन में सिविल जज के इन 26 पदों पर पात्र एवं योग्य अभ्यर्थियों का चयन तीन स्तरीय (प्रारंभिक परीक्षा, मेंस परीक्षा और इंटरव्यू) परीक्षा के जरिए किया जाना है. प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी ही अगले चरण की मेंस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI