WBPSC Admit Card 2022: WBPSC इस दिन जारी करेगा असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा के एडमिट कार्ड, यहां है डाउनलोड करने का आसान तरीका
WBPSC 2022: पश्चिम बंगाल पब्लिक सर्विस कमिशन असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा के एडमिट कार्ड 04 सितम्बर को सुबह जारी करेगा. जिसे उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के द्वारा डाउनलोड कर सकेंगे.
WBPSC Assistant Engineer Exam Admit Card 2022: पश्चिम बंगाल पब्लिक सर्विस कमिशन (WBPSC) द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा (Assistant Engineer Exam) के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट wbpsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
असिस्टेंट इंजीनियर एग्जाम (Assistant Engineer Exam) में उम्मीदवारों से संबंधित विषय से 200 नंबरों के 100 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. इन प्रश्नों को हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी. हर गलत उत्तर के लिए 2/3 अंको की नेगेटिव मार्किंग होगी. आयोग द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर (एग्री इलेक्ट्रिकल) और असिस्टेंट इंजीनियर (एग्री इरिगेशन) पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 11 सितंबर 2022 को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा. इस `के लिए अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर 4 सितंबर 2022 को सुबह 11:30 बजे अपलोड कर दिया जाएगा.
एडमिट कार्ड जारी हो जाने के बाद इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड सकेंगे. उम्मीदवार ध्यान रखें की एडमिट कार्ड पर ही परीक्षा केंद्र और शहर के बारे में विवरण दिया होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
इस प्रकार डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- स्टेप 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in पर जाना होगा.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर देख रहे असिस्टेंट इंजीनियर एडमिट कार्ड 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
- स्टेप 4: इस पेज पर उम्मीदवार सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट भी निकाल लें.
BSNL Recruitment 2022: बीएसएनएल में निकली 100 पद पर वैकेंसी, इस तारीख से पहले कर लें आवेदन
IPS Success Story: ये लेडी ऑफिसर है एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, नाम सुनते ही दहशत में आ जाते हैं उग्रवादी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI