WBPSC MVI Interview Schedule 2020 Announced:अभी कुछ समय पहले वेस्ट बंगाल पब्लिक सर्विस कमीशन ने मोटर वेहिकल इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती निकाली थी. इन पदों के लिये लिखित परीक्षा का चरण पूरा हो चुका है. जिन उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में हुआ था, उन्हें अब साक्षात्कार के लिये जाना है. साक्षात्कार का शिड्यूल देखने के लिये आप नीचे बतायी वेबसाइट पर जा सकते हैं – www.pscwbonline.gov.in. ये साक्षात्कार 03 मार्च 2020 से 21 अप्रैल 2020 के मध्य आयोजित किये जायेंगे. वेबसाइट पर कैंडिडेट्स के रोल नंबर और नाम साक्षात्कार शिड्यूल की फाइल में प्रकाशित होंगे.


जिन उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिये उपस्थित होना है, वे 17 फरवरी 2020 से डब्ल्यूबीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 1/2019 के अंतर्गत, पश्चिम बंगाल सरकार के अधीन परिवहन विभाग, मोटर वाहन निरीक्षक (गैर-तकनीकी) पदों पर भर्ती के लिए ये आवेदन आमंत्रित किए थे.


कैसे करें शिड्यूल डाउनलोड –


सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी pscwbonline.gov.in पर जाएं. वहां होम पेज पर उपलब्ध नवीनतम विज्ञापन / घोषणा अनुभाग पर जाकर “SCHEDULE OF INTERVIEW FOR RECTT. TO THE POST OF MOTOR VEHICLES INSPECTOR (NON TECHNICAL) IN THE TRANSPORT DEPARTMENT, GOVT. OF W.B. (ADVT. NO. 1/2019) नामक लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी, जहां आपको साक्षात्कार शिड्यूल की पीडीएफ मिल जायेगी. इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिये इसका एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि परीक्षा से संबंधित विभिन्न जानकारियों के लिये समय-समय पर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. इससे आपको लेटेस्ट अपडेट्स पता चलते रहेंगे.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI