पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने पश्चिम बंगाल सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन कैंडिडेट्स ने पश्चिम बंगाल सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए आवेदन किया है वे अपना एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर एक्टिव किए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं. सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 22 अगस्त 2021 को पूरे राज्य में आयोजित की जाएगी. परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक कोलकाता और बाहरी केंद्रों के विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जाएगी.


WB सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2021 कैसे करें डाउनलोड



  • सबसे पहले WBPSC की आधिकारिक साइट wbpsc.gov.in पर जाएं.

  • होम पेज पर कैंडिडेट्स कॉर्नर में दिए गए "लिखित / स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करें" लिंक पर क्लिक करें.

  • अगले पेज पर , "पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (एग्जीक्यूटिव) आदि का एडमिट कार्ड (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 [विज्ञापन संख्या 18/2020]" वाले लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें

  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट भी लेकर रख लें.


उम्मीदवारों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का करना होगा पालन
परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है. इसके साथ ही बता दें कि कैंडिडेट्स परीक्षा केंद्र के अंदर कैलकुलेटर, मोबाइल और कम्यूनिकेशन के दूसरे गैजेट्स नहीं ले जा सकते हैं.


WB सिविल सर्विस प्रीलिम्स 2021 परीक्षा पैटर्न
सिविल सेवा परीक्षा पहले कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दी गई थी. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दिसंबर और जनवरी में आयोजित की गई थी. WB सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में "सामान्य अध्ययन" पर केवल एक पेपर शामिल होगा. ये परीक्षा ऑबजेक्टिव टाइप की होगी जिसमें 200 मल्टीपलच्वाइस के प्रश्न होंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी.इस परीक्षा को क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए एलिजिबल होंगे. एग्जामिनेशन में सेवाके चार समूहों के लिए चार अलग-अलग परीक्षाएं शामिल हैं जो समूह ए, बी, सी, डी के लिए हैं. ज्यादातर वैकेंसी परीक्षा के परिणाम के आधार पर भरी जाएंगी.


ये भी पढ़ें


UKSSSC Recruitment 2021: उत्तराखंड में कार्टोग्राफर और सर्वेयर के पदों पर निकली भर्तियां, यहां जानें डिटेल


MPPSC Recruitment 2021: असिस्टेंट मैनेजर के कई पदों पर भर्ती के आवेदन की अंतिम तारीख 15 अगस्त, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI