पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने WB सिविल सेवा प्रीलिमनरी परीक्षा 2021 की तारीख की घोषणा कर दी है.जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे  आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in

  पर जाकर एग्जाम नोटिस चेक कर सकते हैं. अपने नोटिस में, आयोग ने कहा कि “यह अधिसूचित किया जाता है कि WB सिविल सर्विस प्रीलिम्स 2021 परीक्षा 22 अगस्त 2021 (रविवार) को दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक कोलकाता और बाहरी केंद्रों में विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट http:// wbpsc.gov.in  पर 6 अगस्त 2021से उपलब्ध होंगे.


WB सिविल सर्विस प्रीलिम्स 2021 एग्जाम 22 अगस्त को होगा आयोजित
WB सिविल सर्विस प्रीलिम्स 2021 एग्जाम 22 अगस्त (रविवार) को दोपहर 12.00 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. परीक्षा कोलकाता और बाहरी केंद्रों के विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जाएगी. WBPSC 6 अगस्त को अपने पोर्टल पर एडमिट कार्ड जारी कर देगा.

WB सिविल सर्विस प्रीलिम्स 2021 परीक्षा पैटर्न
सिविल सेवा परीक्षा पहले कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दी गई थी. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दिसंबर और जनवरी में आयोजित की गई थी. WB सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में "सामान्य अध्ययन" पर केवल एक पेपर शामिल होगा. ये परीक्षा ऑबजेक्टिव टाइप की होगी जिसमें 200 मल्टीपलच्वाइस के प्रश्न होंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी.इस परीक्षा को क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए एलिजिबल होंगे. एग्जामिनेशन में सर्विस के चार समूहों के लिए चार अलग-अलग परीक्षाएं शामिल हैं जो समूह ए, बी, सी, डी के लिए हैं. ज्यादातर वैकेंसी परीक्षा के परिणाम के आधार पर भरी जाएंगी.


मोबाइल फोन  एग्जाम सेंटर में नहीं ले जा सकेंगे कैंडिडेट्स


WBPCS द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर जैसी चीजों को ले जाने की अनुमति नहीं है. इसी तरह, ईयरफोन और कम्यूनिकेशन के दूसरे गैजेट्स को भी परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है. गौरतलब है कि WBPCS प्रारंभिक परीक्षा आयोग द्वारा मार्च या अप्रैल के महीने में आयोजित की जाती है. लेकिन इस साल कोविड-19 महामारी की वजह से इसे आयोजित करने में देरी हुई है.


ये भी पढ़ें


NEET UG 2021: एनटीए ने NEET UG परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाई, जानें नया शेड्यूल


तेलंगाना PGECET 2021 एग्जाम 11 से 14 अगस्त के बीच होगा, 5 अगस्त से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI