पश्चिम बंगालः WBPSC Supervisior Mains Exam 2020 Dates Announced: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने फीमेल सुपरवाइजर पदों के लिये होने वाली परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं. ये पद विशेषकर महिला उम्मीदवारों के लिये हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हों, वे डब्ल्यूबीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डेट्स चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिये वेस्ट बंगाल पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट का पता है www.pscwbonline.


परीक्षा संबंधित जानकारियां –


कुछ समय पहले डब्ल्यूबीपीएससी ने आईसीडीएस (सुपरवाइजर) पदों पर भर्ती निकाली थी. ये भर्तियां विज्ञापन संख्या 8/2019 के अंतर्गत निकली थीं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि डब्ल्यूबीपीएससी की यह परीक्षा 25 और 26 अप्रैल 2020 को आयोजित होगी. कमीशन ने परीक्षा का शिड्यूल वेबसाइट पर डाल दिया है, जहां से आप इसे चेक कर सकते हैं. इन्हीं पदों के लिये प्री परीक्षा पहले ही हो चुकी है, चयनित उम्मीदवार अब मेन्स की परीक्षा देंगे. जैसा की अभी तक सूचना है मेन्स एग्जाम कंवेनशनल टाइप होगा. पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने महिला उम्मीदवारों के लिये 2954 खाली पदों पर भर्ती निकली थी. ये वैकेंसीज डिपार्टमेंट ऑफ वुमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट एंड सोशल वेलफेयर, गवर्नमेंट ऑफ वेस्ट बंगाल के अंडर निकली थीं. भारी संख्या में कैंडिडेट्स ने आवेदन किये थे. इनकी छटनी एक बार प्री-परीक्षा के माध्यम से हो चुकी है. बचे हुए उम्मीदवार अब मेन्स एग्जाम देंगे.


कैसे करें परीक्षा शिड्यूल डाउनलोड –


सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी- pscwbonline पर जाएं. वहां होम पेज पर उपलब्ध लेटेस्ट विज्ञापन / घोषणा सेक्शन पर जाएं. यहां एक लिंक होगा  "SCHEDULE OF FORTHCOMING EXAMINATIONS"  इस पर क्लिक करें. ऐसा करने पर एक नई विंडो खुलेगी जहां आपको परीक्षा का कैलेंडर मिलेगा जिसमें आप डब्ल्यूबीपीएससी पर्यवेक्षक मेन्स परीक्षा के लिए परीक्षा तिथियां देख सकते हैं. बाकी ज्यादा जानकारी के लिये डब्ल्यूबीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट समय-समय पर देखते रहें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI