12वीं पास हैं तो आज ही कर लें ये शार्ट टर्म कोर्स, कुछ ही समय में कमाने लगेंगे लाखों
Web Developer: आजकल युवाओं के बीच शार्ट टर्म कोर्स का क्रेज काफी बढ़ गया है. जिसमें से एक कोर्स वेब डेवलपर का भी है, जिसे करने के बाद आप कुछ ही समय में शानदार सैलरी पैकेज वाली नौकरी पा सकते हैं.
![12वीं पास हैं तो आज ही कर लें ये शार्ट टर्म कोर्स, कुछ ही समय में कमाने लगेंगे लाखों Web Developer Course After 12th top short term course for youth 12वीं पास हैं तो आज ही कर लें ये शार्ट टर्म कोर्स, कुछ ही समय में कमाने लगेंगे लाखों](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/30/1881d8656e8c7dc249894f09b289285c1685438037595349_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Web Developer Course After 12th: 12वीं क्लास पास कर चुके हैं? समझ नहीं आ रहा है कि कौन सा कोर्स करें कि जो आपको बेहतर सैलरी पैकेज दिला सकता है, आइए हम आपको बताते हैं. वेब डेवलपमेंट एक उभरता हुआ करियर ऑप्शन है, जिसकी आज के समय में काफी डिमांड है. ये कोर्स खासतौर पर उन उम्मीदवारों के लिए शानदार साबित हो सकता है जो इंटरनेट, वेबसाइट डिज़ाइन और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में दिलचस्पी रखते हैं.
वेब डेवलपमेंट के बढ़ते क्रेज के चलते आज कई डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स चलाए जा रहे हैं. जिनमें आपको पाइथन, C++, HTML, PHP, जावा स्क्रिप्ट जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखाए जाते हैं. कई ऑनलाइन प्लेटफार्म की ओर से 1 महीने से लेकर 6 महीने तक के वेब डेवलपमेंट कोर्स ऑफर किए जाते हैं. इन कोर्स में प्रवेश लेने के बाद उम्मीदवारों को प्रोग्रामिंग और कोडिंग की जानकारी दी जाती है. इतना ही नहीं वेब डेवलपमेंट कोर्स करने के बाद अभ्यर्थी देश ही नहीं विदेश में भी नौकरी पा सकते हैं. समय के साथ हर क्षेत्र में वेब डेवलपर की डिमांड बढ़ रही है. एक वेब डेवलपर वेबसाइट डिजाइनिंग, प्रोग्राम, डाटाबेस, डोमेन, होस्टिंग आदि पर कार्य करता है. किसी भी वेबसाइट को बनाने और उसकी देखरेख करने के लिए वेब डेवलपर की आवश्यकता पड़ती है.
शानदार सैलरी पैकेज
वेब डेवलपर कोर्स करने के लिए आपके पास कंप्यूटर की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार की इंग्लिश अच्छी होनी चाहिए. साथ ही उसे क्रिएटिव होने के साथ बेसिक कोडिंग और डिजाइनिंग की जानकारी भी होनी चाहिए. वेब डेवलपमेंट का कोर्स पूरा करने के बाद शुरुआत में आपको 25 से 30 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलती है. जो कि अनुभव के आधार पर बढ़ती रही है. अच्छा अनुभव हो जाने पर आप लाखों रुपये महीने के हिसाब से भी कमाई कर सकते हैं. इसके अलावा आप फ्रीलांसर के तौर पर भी काम कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद बस कर लें इनमें से कोई एक 6 महीने का कोर्स, होने लगेगी बढ़िया कमाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)