कोरोना के कारण स्थागित हुई WB JEXPO 2020 परीक्षा, लॉकडाउन खत्म होने के बाद आएगी नई तारीख
West Bengal State Council Of Technical & Vocational Education And Skill Development ने Joint Entrance Examination - Polytechnic को फिलहाल कोरोना के कारण उपजे देश के वर्तमान हालात देखते हुये स्थागित कर दिया है, नई तारीखों की घोषणा जल्द ही होगी
![कोरोना के कारण स्थागित हुई WB JEXPO 2020 परीक्षा, लॉकडाउन खत्म होने के बाद आएगी नई तारीख WEBSCTE Postpones JEXPO 2020 Due To Corona Lockdown कोरोना के कारण स्थागित हुई WB JEXPO 2020 परीक्षा, लॉकडाउन खत्म होने के बाद आएगी नई तारीख](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/15150956/West-Bengal-State-Council-of-Technical-Education.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WB JEXPO 2020 Postponed: वेस्ट बंगाल स्टेट काउंसिल ऑफ टेक्निकल एंड वोकेशनल एजुकेशन एंड स्किल डेवलेपमेंट ने जेईएक्सपीओ 2020 परीक्षा फिलहाल के लिये टाल दी है. नई परीक्षा तिथियों के विषय में अभी कोई सूचना नहीं है. कोविड – 19 की वजह से जो स्थितियां देश में बन रही हैं, उनके मद्देनजर परीक्षा को आगे बढ़ाया गया है. देश में बढ़ते कोरोना केसेस को देखते हुये लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.
यहां तक कि वेस्ट बंगाल पहले ही अपने यहां लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिये बढ़ा चुका था. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये परीक्षाओं को स्थागित करना ही एकमात्र तरीका बचता है. क्योंकि जब बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स परीक्षा के लिये आते हैं तो संक्रमण का खतरा और बढ़ जाता है. लॉकडाउन खत्म होने तक अब यह परीक्षा नहीं होगी.
क्या था पुराना शिड्यूल –
पुराने शिड्यूल के मुताबिक ज्वॉइंट इंट्रेंस एग्जामनिशन – पॉलिटेक्निक 2020 पहले 26 अप्रैल 2020 को आयोजित होना था. इसी क्रम में इस परीक्षा के एडमिट कार्ड 16 अप्रैल को जारी होने थे लेकिन अब दोनों ही नहीं होंगे. चूंकि परीक्षा तिथि आगे बढ़ गयी है, इसलिये एडमिट कार्ड रिलीज़ की तिथि भी आगे बढ़ गयी है. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि डिप्लोमा इंस्टीट्यूट्स (इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर) में एडमीशन के लिये होने वाली ज्वॉइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन, जेईएक्सपीओ 2020 के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाकर पहले 15 अप्रैल 2020 किया गया था. हालांकि वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में बैठना चाहते हों, वे अभी भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसके लिये आवेदन कर सकते हैं. पर इस परीक्षा के लिये आवेदन करने का आज आखिरी दिन है.
पहले इस परीक्षा के लिये ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता था लेकिन अब ऑफलाइन आवेदन बंद हुये लंबा समय हो रहा है, 16 मार्च 2020 ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख थी. इसलिये वर्तमान में केवल ऑनलाइन ही अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिये डब्ल्यूबी जेईएक्सपीओ की आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.webscte.co.in. यहां यह भी बताना आवश्यक है कि पश्चिम बंगाल राज्य में विभिन्न स्व-वित्तपोषित पॉलिटेक्निक्स में इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और वास्तुकला पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग के लिए डब्ल्यूबी जेईएक्सपीओ प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)