West Bengal Board Exam 2021: होम वेन्यू पर आयोजित होंगी 12वीं की परीक्षाएं, पढ़ें पूरी डिटेल्स
कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. ये देखते हुए पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षाएं अब परीक्षा केंद्रों पर न लेकर होम वेन्यू पर ली जाएंगी. बता दें कि परीक्षाएं तय शेड्यूल पर 15 जून से 30 जून के बीच आयोजित की जानी है
पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन (WBCHSE) ने घोषणा की है कि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित तिथियों पर होम वेन्यू पर आयोजित की जाएंगी. 15 जून से 30 जून के बीच आयोजित होने वाली कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं छात्रों के संबंधित स्कूलों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1:15 बजे के बजाय सेंकेंड हाफ में आयोजित की जाएंगी.
काउंसिल ने बयान जारी कर दी ये जानकारी
कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण काउंसिल ने एक बयान जारी कर कहा है कि “उच्चतर माध्यमिक परीक्षा पहले प्रकाशित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी. कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के लिए, एचएस परीक्षार्थी अपने संस्थान (होम वेन्यू) में परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे." इसमें ये भी कहा गया है कि परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1:15 बजे न रहकर दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजकर 15 मिनट तक रहेगा.
WBCHSE कक्षा 12 परीक्षाएं: "होम वेन्यू", परीक्षा समय
कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर में संक्रमण के मामले बेतहाशा आ रहे हैं. इस कारण पश्चिम बंगाल बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की बजाय स्टूडेंट्स के संबंधित स्कूलों में कक्षा 12 की परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है. आमतौर पर, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा देने के लिए छात्रों को दूसरे स्कूलों में आना पड़ता था. बोर्ड ने हालांकि ये भी कहा है कि वह कोविड-19 की स्थिति पर कड़ी नजर रखेगा, और इसके सभी निर्णय परिस्तिथियों को देखकर लिए जाएंगे. बता दें कि WBCHSE कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 जून से तय शेड्यूल के अनुसार आयोजित की जाएगी. परीक्षाएँ 10 से 1.15 बजे के बीच आयोजित होने की बजाय दोपहर 12 से 3.15 के बीच आयोजित की जाएंगी.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI