तपती गर्मी के कारण जल्द शुरू होंगी गर्मियों की छुट्टियां, यहां बदला समर वैकेशन का शेड्यूल
Summer Vacation Schedule Changed: बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां प्रीपोन कर दी गई हैं. जो समर वैकेशन पहले 24 मई से शुरू होने वाले थे वे अब 2 मई से ही शुरू हो जाएंगे.
![तपती गर्मी के कारण जल्द शुरू होंगी गर्मियों की छुट्टियां, यहां बदला समर वैकेशन का शेड्यूल West Bengal Government Schools Will Prepone Summer Vacations Due To Scorching Heat and high Temperature तपती गर्मी के कारण जल्द शुरू होंगी गर्मियों की छुट्टियां, यहां बदला समर वैकेशन का शेड्यूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/13/d83c96ad63f284d28cfdd6e3b58a76321681370921311140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Summer Vacation Schedule Changed For These Schools: वेस्ट बंगाल के स्कूलों में समर वैकेशन का टाइम चेंज कर दिया गया है. बढ़ते पारे की वजह से ये फैसला लिया गया है. ये नियम फिलहाल सरकारी स्कूलों पर लागू हुआ है. यहां के स्कूलों में पहले गर्मियों की छुट्टियां 24 मई से शुरू होनी थी जो अब 2 मई से शुरू हो जाएंगी. यानी तय समय से 22 दिन पहले समर वैकेशन शुरू हो जाएगा. गर्मी के हाल देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है. हालांकि इस बारे में आधिकारिक नोटिस रिलीज होना अभी बाकी है. जल्द ही ये सूचना आधिकारिक तौर पर जारी की जाएगी.
क्या कहना है अधिकारियों का
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि, ‘तीव्र गर्मी के कारण, गर्मियों की छुट्टियों को फिर से निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है. अब ये 2 मई से शुरू होंगी. यह निर्णय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आग्रह पर लिया गया है.’ इस बारे में जब बाद में एजुकेशन मिनिस्टर से बात की गई तो उन्होंने भी हामी भरी.
क्या है मौसम का अनुमान
इंडिया के मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के मुताबिक वेस्ट बंगाल में इस हफ्ते के अंत मे तेज गर्म हवाएं चलेंगी. इस हीट वेव से बच्चों की सेहत को नुकसान न हो इस लिहाज से स्कूलों की छुट्टियों की का समय बदल दिया गया है. पहले जहां लगभर पूरी मई महीने में स्कूल खोलने की योजना थी वहीं अब मई महीने की शुरुआत में ही स्कूल बंद कर दिए जाएंगे.
इन जगहों पर ज्यादा बढ़ेगा पारा
मौसम विभाग ने कहा कि बांकुरा, पुरुलिया, पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बर्धमान और बीरभूम जिलों में गर्म और शुष्क मौसम रहेगा और तापमान में 2-4 डिग्री की वृद्धि हो सकती है. इस वजह से प्रशासन ने स्कूल बंद करने का फैसला लिया है. अब देखना ये है कि कहीं तापमान इतना न बढ़ जाए कि मई के पहले ही स्कूल बंद करने पड़ जाएं. गर्मी का सितम इस समय पर जोरों पर हैं.
यह भी पढ़ें: विदेश में नौकरी चाहते हैं तो ये क्षेत्र आपको दिला सकते हैं मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)