WB Madrasah Board Result 2020 Declared: वेस्ट बंगाल मदरसा बोर्ड ने डब्लयू बी मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2020 घोषित कर दिया है. ये रिजल्ट हाई मदरसा/आलिम/फाज़िल का है. रिजल्ट के बारे में आधिकारिक सूचना वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ मदरसा एग्जामिनेशन ने दी. आपकी जानकारी के लिए बता दें ये रिजल्ट केवल ऑनलाइन ही देखा जा सकता है. रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – wbresults.nic.in. हाई स्कूल का यह रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट को अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ बताए गए फॉरमेट में डालनी होगी. इसके बाद ही नतीजे देख सकते हैं. वे स्टूडेंट्स जो पास हो गए हैं, वे कुछ समय बाद अपनी मार्कशीट भी कलेक्ट कर सकते हैं हालांकि इस काम में थोड़ा समय लग सकता है. डब्लयू बी मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2020 पर स्टूडेंट का नाम, बोर्ड का नाम, मार्क्स, सब्जेक्ट्स और ग्रेड्स दिए होते हैं.


ऐसे चेक करें रिजल्ट –


रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं.


इसके बाद ‘WB Madrasah result2020’ नाम के लिंक पर क्लिक करें.


इतना करते ही जो पेज खुलेगा उस पर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ आदि जो भी डिटेल मांगे जा रहे हों, सही-सही भर दें.


इसके बाद सबमिट का बटन दबा दें. इतना करते ही डब्लयू बी मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2020 आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.


रिजल्ट देखें और चाहें तो उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.


डब्लयू बी मदरसा बोर्ड रिजल्ट में क्या होता है इन शब्दों का मतलब –


पी - सफल


एच.एम.- हाई मदरसा


ईएनसी – इनरोलमेंट कैंसिल


एफएबीएस – फुल एब्सेंट


एक्स - असफल


3 – थर्ड डिवीज़न (ओल्ड सिस्टम)


सी - कम्पार्टमेंट


अल- आलिम


सीएलएससी - भाषा विज्ञान में कम्पार्टमेंट


एफजेड- फाज़िल


सीएससी - विज्ञान में कम्पार्टमेंट


जानिए - CBSE नतीजों पर नाखुश छात्रों से PM मोदी के क्या कुछ कहा है, क्या सलाह दी है 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI