HS Results 2021 Declared LIVE: वेस्ट बंगाल बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, 97.69% स्टूडेंट हुए पास
wbchse.nic.in West Bengal HS 12th Result 2021 Live: पश्चिम बंगाल HS या उच्चतर माध्यमिक या कक्षा 12 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. छात्र अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
इस साल कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है. कॉमर्स का कुल पास प्रतिशत 99.8 है. इसके बाद साइंस और आर्ट का पास प्रतिशत 99.28 प्रतिशत और 97.39 प्रतिशत है.
पश्चिम बंगाल बोर्ड ने कोई मेरिट सूची जारी नहीं की है. हालांकि इस साल मुर्शिदाबाद जिले की एक लड़की ने सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं. WBCHSE अध्यक्ष ने कहा कि स्टेट टॉपर ने 499 अंक हासिल किए हैं.
इस साल WBCHSE West Bengal HS 12th के लिए कुल 8.19 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें से 97.69 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा पास करने में सफल रहे हैं. साल 2020 में WBCHSE पश्चिम बंगाल HS 12 वीं की परीक्षा में कुल 7,61,583 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 6,80,057 सफल हुए थे. छात्रों का पास प्रतिशत 90.44 प्रतिशत रहा जबकि छात्राओं का पास प्रतिशत 90 प्रतिशत रहा था.
12वीं के रिजल्ट में इस बार कुल 9013 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक यानी O ग्रेड प्राप्त किया है. कुल 49370 छात्रों ने A + ग्रेड (80-89 पर्सेंट नंबर) हासिल किए हैं. इसके अलावा 95758 छात्रों को A ग्रेड (70-79 पर्सेंट नंबर) और 1,65,186 छात्रों को बी+ ग्रेड (60-69 पर्सेंट नंबर) मिला है.
wbresults.nic.in पर रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स
1. wbresults.nic.in पर जाएं.
2. WBCHSE रिजल्ट 2021 वाले लिंक पर क्लिक करें.
3. अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करें.
4. इसके बाद 'सबमिट' विकल्प पर क्लिक करें.
5. इन स्टेप्स के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
इस बार छात्र और छात्राओं का पास प्रतिशत एक समान रहा है. बोर्ड के मुताबिक इस बार राज्य में कुल 97.70 प्रतिशत लड़के और इतनी ही प्रतिशत लड़कियों ने कक्षा 12 की परीक्षा पास की है.
रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र इन ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट-
- wbresults.nic.in
- wbchse.nic.in
- wbchse.org
- indiaresults.com
पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यमा (कक्षा 10) और उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 12) दोनों परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. बाद में, दोनों बोर्डों ने अपने छात्रों के लिए वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंड की घोषणा की थी. WBCHSE ने कहा था कि कक्षा 12 के छात्रों के मूल्यांकन के लिए बोर्ड 40:60 फॉर्मूले का उपयोग करेगा. जिसके मुताबिक 2019 में आयोजित माध्यमिक परीक्षा में चार विषयों में से सर्वश्रेष्ठ को 40 प्रतिशत वेटेज और 60 प्रतिशत वेटेज 2021 में हुई कक्षा 11 की थ्योरी परीक्षा के फाइनल मार्कस को व साइंस और आर्ट्स के प्रैक्टिकल या प्रोजेक्ट्स को दिए जाएंगे.
पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक परिणाम 2021 WBCHSE की आधिकारिक वेबसाइट, wbchse.in और wbresults.nic.in ज्यादा ट्रैफ़िक के कारण कुछ समय के लिए क्रैश हो सकती है. छात्रों से अनुरोध है कि वे संयम बरतें और कुछ मिनटों के बाद wbchse.in 2021 और wbresults.nic.in को दोबारा लोड करें
एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार WB12 वीं के परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आधिकारिक वेबसाइटों पर शाम 4 बजे पब्लिश किए जाएंगे और 23 जुलाई को मार्कशीट डिस्ट्रिब्यूट की जाएगी. परिषद ने कहा है कि, “सभी हायर सेकेंडरी इंस्टीट्यूशन के हेड या उनके ऑथराइज्ड रिप्रेजेंटेटिव से अनुरोध है कि वे 23/07/2021 को सुबह 11.00 बजे से अपने संबंधित डिस्ट्रीब्यूशन कैंपस से HS मार्कशीट और अन्य रेलिवेंट डॉक्यूमेंट्स एकत्र करें और उचित प्रोटोकॉल और सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए संबंधित अभिभावकों / उम्मीदवारों को जल्द से जल्द मार्कशीट जारी करें. ”
पश्चिम बंगाल HS या उच्चतर माध्यमिक या कक्षा 12 के परिणाम आज 3 बजे घोषित कर दिए जाएंगे. छात्र अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in और exametc.com सहित कई अन्य अनऑफिशियल वेबसाइटों पर भी चेक कर सकेंगे.
बैकग्राउंड
wbchse.nic.in HS Uchcha Madhyamik Result 2021: वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) 22 जुलाई 2021 यानी आज दोपहर 3 बजे HS या उच्चतर माध्यमिक या कक्षा 12 के परिणाम घोषित कर देगा. इस संबंध में बोर्ड ने कहा है कि 12वीं कक्षा के रिजल्ट की घोषणा परिषद के विद्यासागर भवन, रवींद्र मिलन मंच, 7 वीं मंजिल में एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से की जाएगी. परिणाम जारी किए जाने के बाद WB12वीं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in और exametc.com सहित कई अन्य अनऑफिशियल वेबसाइटों पर भी उपलब्ध होंगे.
23 जुलाई को WB12वीं की मार्कशीट डिस्ट्रीब्यूट की जाएगी
एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार WB12 वीं के परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आधिकारिक वेबसाइटों पर शाम 4 बजे पब्लिश किए जाएंगे और 23 जुलाई को मार्कशीट डिस्ट्रिब्यूट की जाएगी. परिषद ने कहा है कि, “सभी हायर सेकेंडरी इंस्टीट्यूशन के हेड या उनके ऑथराइज्ड रिप्रेजेंटेटिव से अनुरोध है कि वे 23/07/2021 को सुबह 11.00 बजे से अपने संबंधित डिस्ट्रीब्यूशन कैंपस से HS मार्कशीट और अन्य रेलिवेंट डॉक्यूमेंट्स एकत्र करें और उचित प्रोटोकॉल और सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए संबंधित अभिभावकों / उम्मीदवारों को जल्द से जल्द मार्कशीट जारी करें. ”
ये भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश को मिलने वाली है 9 नए मेडिकल कॉलेजों की सौगात, PM मोदी करेंगे 30 जुलाई को उद्घाटन
OSSC जूनियर क्लर्क पोस्ट एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -