West Bengal HSC Exams 2020 Cancelled: वेस्ट बंगाल एचएससी एग्जाम्स को लेकर ताजा सूचना यह है कि इस साल की परीक्षाएं फिलहाल रद्द कर दी गयी हैं. इस बाबत वहां के एजुकेशन मिनिस्टर पार्थ चटर्जी ने कुछ समय पहले घोषणा की है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेस्ट बंगाल हायर सेकेंडरी एग्जाम आने वाली, 02, 06 और 08 जुलाई 2020 को आयोजित होने थे, जिन्हें कैंसिल कर दिया गया है. अब यह परीक्षाएं कब होंगी इस बारे में फिलहाल कोई सूचना नहीं है पर ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस बारे में जल्द ही सूचित किया जाएगा.


कोरोना के कारण हुआ फैसला –


वेस्ट बंगाल की ये परीक्षाएं काफी पहले ही संपन्न हो जानी थी लेकिन कोरोना और उससे बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. यहां तक की कोरोना की वजह से बार-बार परीक्षाएं कैंसिल करनी पड़ी. अगर शुरू से बात करें तो सबसे पहले ये परीक्षाएं मार्च के महीने में हमेशा की तरह अपने तय समय पर आयोजित होनी थी. लेकिन तभी सेंट्रल गर्वनमेंट ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया और परीक्षाएं संपन्न नहीं हो पायीं. दो महीने स्थगित रहने के बाद ये परीक्षाएं मई के महीने में आयोजित होना तय हुईं लेकिन मई में भी कोरोना के बढ़ते केसेस को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया था. नतीजतन फिर से परीक्षाएं अटक गयीं. दो बार टलने के बाद इन परीक्षाओं के लिए जुलाई की तारीख फाइनल की गयी थी. जुलाई में लॉकडाउन तो नहीं है पर कोरोना केसेस इतनी ज्यादा तेजी से बढ़े हैं कि ऐसे में परीक्षाएं कराना सुरक्षित नहीं. इसी क्रम में अभी कल सीबीएसई और आईसीएसई की परीक्षाएं भी कैंसिल हुई हैं.


KBC: किस एथलीट को 'ढिंग एक्सप्रेस' के नाम से जाना जाता है, जानें इसका उत्तर 


Sarkari Naukari Live Updates: इन सरकारी विभागों में निकली भर्तियां, जानें डिटेल्स 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI