(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
West Bengal NEET UG 2022 Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
West Bengal NEET UG 2022 Counselling: च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग 29 अक्टूबर दोपहर 2 बजे से 31 अक्टूबर की शाम 7 बजे तक किए जाएंगे.
West Bengal NEET UG 2022 counselling: नीट यूजी रिजल्ट (NEET UG result) के जारी होते ही राज्यों ने अपने-अपने यहां नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी. वेस्ट बंगाल डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन ने पश्चिम बंगाल नीट यूजी काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 22 अक्टूबर शुरू हो गई है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbmcc.nic.in/ug पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दें.
काउंसलिंग का शेड्यूल
जिन उम्मीदवारों ने नीट यूजी 2022 की परीक्षा पास की है वे एमबीबीएस, बीडीएस कोर्सों में प्रवेश के लिए स्टेट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 अक्टूबर को शाम 4 बजे शुरू हो गई है और 25 अक्टूबर की मध्यरात्रि तक चलेगी. डॉक्यूमेंट की जांच 25 से 28 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक करानी होगी. वहीं सीट मैट्रिक्स 28 अक्टूबर को शाम 6 बजे जारी होगी. प्रोविजनल मेरिट लिस्ट भी 28 अक्टूबर की शाम 6 बजे जारी की जाएगी. अंत में पश्चिम बंगाल नीट यूजी काउंसलिंग फाइनल मेरिट लिस्ट 29 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे जारी होगी.
च्वाइस फिलिंग और रिजल्ट
च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग 29 अक्टूबर से दोपहर 2 बजे से 31 अक्टूबर की शाम 7 बजे तक किए जाएंगे. वहीं रिजल्ट की घोषणा 1 नवंबर को शाम 6 बजे की जाएगी. राउंड 1 में सीट आवंटित किए गए उम्मीदवारों को आवंटित संस्थानों में 2, 3 और 4 नवंबर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रिपोर्ट करना होगा.
जानें काउंसलिग के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbmcc.nic.in/ug पर जाएं.
- अब होम पेज पर दिखाई दे रहे नीट यूजी काउंसलिंग से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे.
- यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के पंजीकरण करें.
- अब लॉगिन करें और आवेदन पत्र को भरें.
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
- आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI